पटना : पूर्व डिप्टी मेयर दीना गोप के हत्या की पृष्ठभूमि महावीर कॉलोनी (नत्थूपुर) के शादी समारोह में तैयार हुई थी. 12 मई की अहले सुबह अगर दीना की हत्या नहीं होती तो वह बच जाता और बड़ा गैंगवार हो सकता था. इसलिए दीना के विरोधी अपराधी गिरोह ने उसे तत्काल निपटाने की साजिश रच […]
पटना : पूर्व डिप्टी मेयर दीना गोप के हत्या की पृष्ठभूमि महावीर कॉलोनी (नत्थूपुर) के शादी समारोह में तैयार हुई थी. 12 मई की अहले सुबह अगर दीना की हत्या नहीं होती तो वह बच जाता और बड़ा गैंगवार हो सकता था. इसलिए दीना के विरोधी अपराधी गिरोह ने उसे तत्काल निपटाने की साजिश रच डाली. सूत्रों कि मानें तो शादी में हथियार से शक्ति प्रदर्शन और अपने-अपने वर्चस्व का खांका खींचा जा रहा था. शराब और लड़कियों का डांस इस माहौल में तड़का लगा रहा था. घटना के पीछे पुराना जमीन का विवाद है.
हत्या को अंजाम देने वाले कांट्रेक्ट कीलर हैं. मतलब पूरी प्लानिंग से घटना को अंजाम दिया गया है. दीना गोप को मारने के लिए एके-47 का इस्तेमाल हुआ है. मौके से दो खोखा मिला है जिसमें एक खोखो एके-47 का है और दूसरा रिवाल्वर का है. पुलिस के उच्चाधिकारी इस मामले में साफ तौर पर कह रहे हैं कि इस घटना को बड़े अपराधी गिरोह ने शॉर्प शूटर के द्वारा अंजाम दिलवाया है.
अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस, जल्द खुलासा
दीना गोप हत्याकांड में पुलिस की जांच तेजी से चली रही है. इस मामले में हिरासत में लिये गये करीब आधा दर्जन अपराधियों से एसएसपी मनु महाराज ने सोमवार की शाम रंगदारी सेल में लंबी पूछताछ की. सूत्रों कि मानें तो पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर चुकी है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. लेकिन जिस हथियार से हत्या हुई है उसे बरामद करना भी पुलिस के लिए कम चुनौती नहीं है. एके-47 का खोखा मौके से मिला है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद बिहार के बड़े अपराधी गिरोह पुलिस के टारगेट पर हैं. यहां बता दें कि पुलिस कुछ अपराधियों को चिन्हित कर चुकी है जिनके पास एके-47 मौजूद होने की बात कही जाती है. दीना गोप की हत्या के बाद पुलिस पूरी तरह से सकते में आ गयी है. अनिसाबाद गोलंबर के पास चौकसी बढ़ा दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर अनिसाबाद गोलंबर पर पुलिस पिकेट खोला जायेगा.