18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सूचना प्रावैधिकी विभाग में बहाल होंगे 24 परामर्शी

पटना : सूचना प्रावैधिकी विभाग में परामर्शियों के पदों का पुनर्गठन एवं सेवा शर्तों का निर्धारण किया गया है. विभाग के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि वर्ष 2007 में विभाग के गठन के उपरांत परामर्शियों के चार पदनाम पर 19 पदों का सृजन किया गया था. उक्त पदों पर एचआर एजेंसी के माध्यम से […]

पटना : सूचना प्रावैधिकी विभाग में परामर्शियों के पदों का पुनर्गठन एवं सेवा शर्तों का निर्धारण किया गया है. विभाग के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि वर्ष 2007 में विभाग के गठन के उपरांत परामर्शियों के चार पदनाम पर 19 पदों का सृजन किया गया था. उक्त पदों पर एचआर एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति का निर्णय लिया गया था.

लेकिन, भारत सरकार के क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम के अंतर्गत एसइएमटी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे परामर्शियों के कार्यरत रहने के कारण उपरोक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की जा सकी. वर्तमान में तकनीकी में तीव्र गति से हो रहे बदलाव को देखते हुए परामर्शियों के पदों का पुनर्गठन किया गया है.

अब दस पदनाम के 24 परामर्शियों की बहाली होगी. इस पर 2.81 करोड़ रुपये का वार्षिक व्यय होगा. अलग-अलग पदों के हिसाब से इनकी योग्यता बीई, बी टेक, एमसीए, एमबीए व स्नातक उत्तीर्ण रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें