पटना : शनिवार को सुबह से देर शाम तक गांधी सेतु से अनिसाबाद बाईपास तक जाम लगा रहा. इसकी वजह ट्रक व बड़े मालवाहक वाहन रह-रह कर खराब होते रहे. सुबह 10 बजे से ही गांधी सेतु पर ट्रक खराब होने का सिलसिला शुरू हो गया. इससे पहले कि उसे खींचवाकर गांधी सेतु से बाहर निकलवाया जाता,
जीरो माईल तक जाम बढ़ गया. जाम बढ़ते-बढ़ते मीठापुर पुल से अनिसाबाद बाईपास तक पहुंच गया. शाम तीन बजे ट्रैफिक डीएसपी टूू जगदानंद ठाकुर के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मशक्कत करके जाम छुड़वाने में सफलता प्राप्त की. शाम छह बजे तक परिचालन पूरी तरह सामान्य हो गया. लेकिन केवल एक घंटे ही यह स्थिति रही.
शाम सात बजे एक साथ गांधी सेतु पर दो बड़े ट्रक फिर खराब हो गये. रात आठ बजे क्रेन से दोनों ट्रकों को खींचवा कर गांधी सेतु से बाहर किया गया. उसके बाद दोबारा परिचालन शुरू हुआ, लेकिन तब तक वाहनों की कतार इतनी लंबी हो गयी कि ट्रैफिक रात 11 बजे के बाद ही यह पूरी तरह सामान्य हो सका.