19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराय पंचायत के मुखिया ने नर्तकी को मारी गोली गया से आयी थी बरात

नर्तकी पीएमसीएच में भर्ती, हो रहा इलाज मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड की खरांट पंचायत की मुखिया सरोज देवी की पुत्री की शादी में उसके गांव जगदीशपुर में आयी बरात में एक नर्तकी के साथ बदसलूकी करने व नर्तकी द्वारा इसका विरोध करने पर एक अन्य पंचायत के मुखिया ने उसे गोली मार दी . गोली […]

नर्तकी पीएमसीएच में भर्ती, हो रहा इलाज

मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड की खरांट पंचायत की मुखिया सरोज देवी की पुत्री की शादी में उसके गांव जगदीशपुर में आयी बरात में एक नर्तकी के साथ बदसलूकी करने व नर्तकी द्वारा इसका विरोध करने पर एक अन्य पंचायत के मुखिया ने उसे गोली मार दी . गोली लगने से नर्तकी वहीं गिर पड़ी .इधर, गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नर्तकी सह झारखंड के हटिया निवासी नंदनी गुरूंग को प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया .हालांकि, इसके पहले नर्तकी ने पुलिस को दिये गये अपने बयान में कराय पंचायत के मुखिया पिंकू सिंह के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है .
जानकारी के अनुसार खरांट पंचायत की मुखिया सरोज देवी की पुत्री की शादी बीते शुक्रवार को उसके गांव जगदीशपुर में थी . बरात गया के नीमचक बथानी थाना के माधोबिगहा से आयी थी. बरात में लड़के पक्ष की ओर से नाच का भी आयोजन किया गता था, जिसमें आधा दर्जन नर्तकी समेत अन्य कलाकार अपनी कला से बराती व सराती का मनोरंजन कर रहे थे. आरोप है कि देर रात करीब तीन बजे कराय पंचायत के मुखिया पिंकू सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां पहुंचे.
शुरू में तो सब कुछ ठीक- ठाक चल रहा था .आरोप है कि इसी बीच मुखिया पिंकू सिंह नर्तकी के ग्रीन रूम में प्रवेश कर गये. उस वक्त नर्तकी नंदनी कपड़ा बदल रही थी .मुखिया को देख नंदनी ने विरोध कर दिया. आरोप है कि इस दौरान मुखिया उसके साथ बदसलूकी भी करने लगा .जब उसने विरोध कर मुखिया को धक्का दिया, तो मुखिया ने आवेश में आकर पिस्तौल निकाल नर्तकी पर गोली मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें