मनेर : रविवार को थाना क्षेत्र के छिहत्तर घाट पर खेत से बालू निकाल रहे मजदूर पर कुछ लोगों ने तेजाब फेंक डाला. घटना में मजदूर झुलस गया. नाजुक हालत में मजदूर को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि, मजदूर की हालत चिंताजनक बनी हुई है.जानकारी के अनुसार हाथी टोला निवासी मुकेश कुमार रोज की तरह मुन्ना यादव की नाव पर बालू लादने का काम कर रहा था.
इसी दौरान छिहत्तर गांव के कुछ लोग अपने खेत से मजदूरों को बालू काटने से मना किया. इस क्रम में अन्य मजदूर मामले के बिगड़ता देख वहां से भाग निकले, लेकिन मजदूर मुकेश खेत में बालू काटने का कार्य करता रहा. इससे आक्रोशित कुछ लोगों ने उस पर तेजाब फेंक डाला, जिससे वह झुलस गया. जान बचाने के लिए उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी. इस बीच अन्य नाविकों ने उसे मनेर अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पीएसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में पीड़ित मजदूर के परिजनों ने मनेर थाना में आवेदन देकर चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दायर किया है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर पर कुछ लोगों ने बैटरी का पानी फेंका है.