Advertisement
मोची गिरोह ने एक घंटा तक मचाया तांडव
बख्तियारपुर/मोकामा : अथमलगोला में पुजारी की हत्या में मोची गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो पुजारी के घर में घुस कर मोची गिरोह के दर्जन भर अपराधियों ने तकरीबन एक घंटे तक तांडव मचाया. हथियारबंद अपराधियों के सामने आस-पड़ोस के लोग मूकदर्शक बन गये. पुजारी अपराधियों की मंशा को देख […]
बख्तियारपुर/मोकामा : अथमलगोला में पुजारी की हत्या में मोची गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो पुजारी के घर में घुस कर मोची गिरोह के दर्जन भर अपराधियों ने तकरीबन एक घंटे तक तांडव मचाया. हथियारबंद अपराधियों के सामने आस-पड़ोस के लोग मूकदर्शक बन गये. पुजारी अपराधियों की मंशा को देख कर घर में छिप गया.
इसके बावजूद अपराधियों ने घर का चप्पा-चप्पा छान कर पुजारी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, पुजारी को घर के बाहर तड़पा–तड़पा कर पीटा. अपराधी इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए भयावह घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गयी, वरना पुजारी के दो अन्य परिजनों को भी अपराधी मार डालते. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. हालांकि, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अथमलगोला में पुजारी की हत्या के विरोध में लोग बुधवार की शाम एनएच 31 जाम कर दिया. वहीं मृतक के आश्रितों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग शुरू कर दी. तकरीबन एक घंटा तक यातायात बाधित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा- बुझा कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया. प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया है.
थानेदार ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें मोनू कुमार, कमल, भांसो और मटुकी दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, गिरोह का सरगना पुलिस के हाथ नहीं आ सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement