Advertisement
खगौल : निर्माणाधीन अपार्टमेंट से गिर कर मजदूर की मौत
खगौल : बुधवार को आरपीएस कॉलोनी में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट से गिर कर मजदूर 47 वर्षीय आनंद राय की मौत हो गयी. घटना के बाद संवेदक व साइड इंचार्ज सभी वहां से भाग निकले और अन्य मजदूरों से कहा कि जल्द शव को ठिकाने लगा दो. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन […]
खगौल : बुधवार को आरपीएस कॉलोनी में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट से गिर कर मजदूर 47 वर्षीय आनंद राय की मौत हो गयी. घटना के बाद संवेदक व साइड इंचार्ज सभी वहां से भाग निकले और अन्य मजदूरों से कहा कि जल्द शव को ठिकाने लगा दो.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गयी. जानकारी के अनुसार मजदूर पटवारी प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन कपिल नगीना अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर छज्जा का सेंट्रिंग खोल रहा था. इस दौरान दूसरी मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गयी. मजदूर के गिरने के बाद भी बिल्डर द्वारा समय से उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाया गया.
समय रहते मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. मृतक के पुत्र अजय कुमार ने बताया कि तीन बहन व दो भाई हैं. सभी लोग अभी पढ़ाई कर रहे हैं. घर में मात्र पिता ही मजदूरी कर सभी का पालन-पोषण करते थे. इधर, बिल्डर ने मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपये मुआवजा देने की बात स्वीकार की और तत्काल 50 हजार रुपये देते हुए शेष रकम 72 घंटे में देने की बात कही. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पहचान बिहटा के बेला निवासी गांधी राय के पुत्र आनंद राय के रूप में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement