Advertisement
पटना : किराना दुकान लूट व हत्या मामले में छह गिरफ्तार
पटना : गर्दनीबाग थाने के रघुनाथ टोला में किराना दुकानदार अंतर्गत किराना दुकानदार दीनानाथ साव के बेटे बंटी साव की हत्या कर लाखों की लूट करने में लाइनर की भूमिका निभाने वाले भोला उर्फ मो फैजान को पुलिस ने पकड़ लिया. खास बात यह है कि वह बाइक चोर है और फिर उसकी निशानदेही पर […]
पटना : गर्दनीबाग थाने के रघुनाथ टोला में किराना दुकानदार अंतर्गत किराना दुकानदार दीनानाथ साव के बेटे बंटी साव की हत्या कर लाखों की लूट करने में लाइनर की भूमिका निभाने वाले भोला उर्फ मो फैजान को पुलिस ने पकड़ लिया.
खास बात यह है कि वह बाइक चोर है और फिर उसकी निशानदेही पर पांच अन्य बाइक चोरों को पकड़ा गया और उनके पास से तीन चोरी की बाइकें बरामद की गयीं. पकड़े गये बाइक चोरों में मो इमराम खान उर्फ सन्नी, मो फैज आलम उर्फ छोटी, मो इमरान, मो दानिश व मो अमराज उर्फ राज शामिल हैं. ये सभी फुलवारीशरीफ इलाके के रहने वाले हैं.
फैजान ने दिखायी थी अपराधियों को दुकान : बताया जाता है कि फैजान दो अपराधियों को अपनी बाइक पर बैठा कर दुकान के समीप लाया था और उसी ने दुकान दिखायी थी. यह सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज में सामने आया था और उसमें जो बाइक का नंबर आया था वह गलत नंबर था. जांच में बाइक चोरी की निकली थी. इसी बीच पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को फुलवारीशरीफ के इमारते शरिया इलाके में पकड़ा.
वे लाेग पुलिस को देख कर भाग रहे थे. उन लोगों से कागजात मांगा गया, तो वे देने में असफल रहे और उन्हें पकड़ लिया गया. पकड़े गये दोनों युवकों में फैजान भी शामिल था और सीसीटीवी कैमरे में आये वीडियो फुटेज के कारण उसकी पहचान हो गयी कि वह हत्या व लूट के मामले में घटनास्थल पर मौजूद था. उसकी निशानदेही पर सभी पकड़े गये.
पार्ट्स अलग कर बेच देते थे बाइक : यह गिरोह बाइक चोरी करने के बाद उसके पार्ट्स अलग-अलग कर बेच देता था. इसके अलावा ग्रामीण इलाके में बाइक आसानी से पांच से दस हजार में बेच दी जाती थी. गिरोह में एक दर्जन से अधिक सदस्य हैं.
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को सफाईकर्मी की गला दबा कर हत्या करने के बाद उसकी न लाश मिले इसलिए अपराधियों ने उसके शव को मालगाड़ी से बांध दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे निश्चिंत थे कि मामले में किसी की पहचान नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने सुराग का पता लगाते हुए दबिश देकर आखिरकार आरोपितों को गिरफ्त में ले ही लिया है.
हत्यारों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने परेशान होकर ये कदम उठाया था. बता दें कि गया रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मी बबलू राम का शव मिलने के बाद पुलिस की खोजबीन में यह मामला सामने आया है. पकड़े गये हत्यारों में दीपू राम व मो एकराम शामिल हैं.
ये दोनों गोरा बाजार पानी टंकी दानापुर के रहने वाले हैं. ऑल्टो कार भी बरामद की गयी है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि इन लोगों ने बबलू राम की गला दबाकर हत्या करने के बाद फिर उसे मालगाड़ी के एक्सल में बांध दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement