Advertisement
महिला से तीन लाख रुपये छीने
एसबीआई से रुपये निकाल कर स्टेशन जा रही थी सीसीटीवी फुटेज से एक बदमाश को पीड़िता ने पहचाना बाढ़ : बाढ़ थाने के भुवनेश्वरी चौक के पास हाईवे पर घात लगाये बदमाशों ने ई- रिक्शा पर सवार महिला से तीन लाख रुपयों भरा बैग छीन लिया. सैकड़ों लोगों के बीच मंगलवार को दिनदहाड़े वारदात को […]
एसबीआई से रुपये निकाल कर स्टेशन जा रही थी
सीसीटीवी फुटेज से एक बदमाश को पीड़िता ने पहचाना
बाढ़ : बाढ़ थाने के भुवनेश्वरी चौक के पास हाईवे पर घात लगाये बदमाशों ने ई- रिक्शा पर सवार महिला से तीन लाख रुपयों भरा बैग छीन लिया. सैकड़ों लोगों के बीच मंगलवार को दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से बाइक पर सवार होकर चंपत हो गये.
फतुहा थाने के सोनारू मोड़ पटेल नगर निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी रमेश प्रसाद की पत्नी सोनामति देवी बाढ़ के मेन रोड में स्थित स्टेट बैंक से अपने खाते से तीन लाख रुपये की निकासी मंगलवार की दोपहर में की. नकदी बैग में लेकर महिला अपने दामाद मिथिलेश कुमार के साथ बाढ़ रेलवे स्टेशन जाने के लिए ई- रिक्शा में सवार हुई.
बैंक से चंद कदम की दूरी पर स्थित भुवनेश्वरी चौक के पास जैसे ही ई- रिक्शा स्टेशन रोड की तरफ मुड़ी अचानक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और सोनामति देवी से बैग छीन लिया. महिला ने शोर मचाया, लेकिन मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे. पीड़िता के अनुसार उसके बैग में तीन लाख रुपयों के अलावा पासबुक, पेंशन के कागजात तथा चेकबुक भी रखा हुआ था. पीड़िता ने बाढ़ थाने को लिखित सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की.
पुलिस ने मौके पर जाकर स्टेट बैंक के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. पीड़िता के अनुसार फुटेज में एक बदमाश की तस्वीर नजर आ रही है, जो रुपये निकासी के दौरान बैंक के भीतर खड़ा था. बाढ़ के प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधी शीघ्र पकड़ा जायेगा.
पांच मई को स्टेट बैंक की इसी शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर बाढ़ रेलवे स्टेशन जा रही हरौली गांव निवासी महिला जीओ देवी से बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों भरा झोला खुजली पाउडर छिड़क कर छीन लिया था. इस संबंध में रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement