Advertisement
बिहटा : जमीन विवाद में भतीजा को किया लहूलुहान
बिहटा : रविवार को थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को लाठी -डंडे से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने घायल को नाजुक स्थिति में बिहटा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. घायल की […]
बिहटा : रविवार को थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को लाठी -डंडे से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने घायल को नाजुक स्थिति में बिहटा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. घायल की पहचान मथुरापुर निवासी स्व गोरख यादव के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि सोनू पिता के देहांत के बाद सोनू घर का अकेला व्यक्ति है, जिसका फायदा उठा कर इसके चाचा पैतृक जमीन में हिस्सा देना नहीं चाहते थे और उसके हिस्से की जमीन को बेचना शुरू कर दिया.
सोनू ने जब इसका विरोध किया तो उसके चाचा सहित अन्य सदस्यों ने घर पर चढ़ कर लाठी डंडे से पीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस संबंध में पीड़ित के परिवार ने जान- माल की सुरक्षा की मांग करते हुए अपने चाचा विनोद सिंह सहित सात लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement