Advertisement
बिजली, पानी से लेकर कौशल प्रशिक्षण तक हर हाल में पूरा करना होगा लक्ष्य
माह में दो बार योजना की प्रगति को ले बैठक करने का निर्देश पटना : सरकार के सात निश्चय को लेकर हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा करना होगा. बिजली, हर घर नल जल, खुले में शौच मुक्ति के लिए शौचालय निर्माण से लेकर आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के […]
माह में दो बार योजना की प्रगति को ले बैठक करने का निर्देश
पटना : सरकार के सात निश्चय को लेकर हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा करना होगा. बिजली, हर घर नल जल, खुले में शौच मुक्ति के लिए शौचालय निर्माण से लेकर आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के काम पूरा करने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिला स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इसमें सभी योजनाओं का अनुमंडल वार काम पूरा करने के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को माह में दो बार बैठक कर योजना को पूरा कराने के लिए काम करने का निर्देश दिया.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि 15 दिनों में अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के सात निश्चय के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक होगी. काम पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत माह मार्च में 2211 आवेदन प्राप्त किये गये हैं. बैंकों द्वारा 1726 लाभार्थियों को ऋण की स्वीकृत किया गया है. इसमें 1238 लोगों को भुगतान किया जा चुका है.
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत माह मार्च में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र द्वारा 12,746 आवेदन प्राप्त किये जा चुके हैं. स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत माह मार्च में 9,631 लाभुकों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता दिया गया है. वहीं कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 50,942 लक्ष्य के विरुद्ध माह मार्च में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र द्वारा माह मार्च में 25,683 आवेदन प्राप्त किया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बैठक के 15 दिन पहले सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत आयोजित शिविर में भाग लेने के लिए निर्देशित करें. उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक करें तथा उन्हें आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत प्रखंडवार आयोजित शिविर में भाग लेने के लिए निर्देशित करें. इसके अलावा कैंप में एक हजार आवेदनों के निबटारा करने का निर्देश दिया गया.
हर घर बिजली : कनेक्शन का काम अधूरा
हर घर बिजली लगातार योजना की समीक्षा के क्रम में पाया कि पटना जिले में कुल 1264 गांवों में बिजली पहुंचा दी गयी है. सौ फीसदी गांवों का विद्युतीकरण किया जा चुका है. वहीं उन्होंने बताया कि कुल 690850 घरों में केवल 285619 घरों में जो उपलब्धि 41.34 प्रतिशत है. बैठक में कहा गया कि घरों में बिजली के कनेक्शन का जल्द से जल्द काम पूरा किया जाना है.
पक्की नाली-गली : कई प्रखंडों में पूरा हो चुका है काम
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की नाली-गली निश्चय योजना अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के आठ ग्राम पंचायतों में सभी 51 वार्डों में पक्की नली गयी का काम पूरा किया जा चुका है. बेलछी प्रखंड के सात ग्राम पंचायतों के सभी 43 वार्डों में पक्की नली गली का काम पूरा किया जा चुका है. जबकि घोसवरी प्रखंड में 91 फीसदी, मोकामा में सौ फीसदी, बाढ़ प्रखंड में 92 फीसदी, पटना सदर में 94 फीसदी, पंडारक में सौ फीसदी पक्की नाली गयी का काम पूरा किया जा चुका है. बैठक में 23 प्रखंडों के कुल 322 पंचायतों के 2177 वार्डों में 1932 वार्डों का काम पूरा किया जा चुका है. जो लक्ष्य का 88 .75 फीसदी है.
शौचालय : 46 पंचायतें ओडीएफ घोषित
जिला में 46 पंचायतों को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) किया जा चुका है. 362 वार्ड ओडीएफ होने की स्थिति में है. 148 वार्ड ओडीएफ घोषित किये जा चुके हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि शौचालय निर्माण घर का सम्मान निश्चय ग्रामीण क्षेत्र योजना के अंतर्गत पटना जिला में वर्ष 2016-17 में 51723 घर, वर्ष 2017-18 में 132327 घर में शौचालय का निर्माण किया जाना था. कुल 184050 घरों की संख्या को ओडीएफ किया जाना है. जिसमें अब तक 99707 घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. इससे अब 141 पंचायत ओडीएफ घोषित होने के स्थिति में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement