Advertisement
बिहार : बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट पर लगी मुहर, तैयार ड्राफ्ट को राज्यपाल ने दी मंजूरी
पटना : बिहार में अब नीट की तर्ज पर बीएड में नामांकन के लिए कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट होगा. शुक्रवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यपाल मलिक ने इसके लिए अपनी संस्तुति दे दी. राज्य में पहली बार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के आयोजन की जिम्मेदारी नालंदा खुला विश्वविद्यालय को दी गयी है. हालांकि सभी विश्वविद्यालय और […]
पटना : बिहार में अब नीट की तर्ज पर बीएड में नामांकन के लिए कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट होगा. शुक्रवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यपाल मलिक ने इसके लिए अपनी संस्तुति दे दी. राज्य में पहली बार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के आयोजन की जिम्मेदारी नालंदा खुला विश्वविद्यालय को दी गयी है.
हालांकि सभी विश्वविद्यालय और राज्य स्तर पर अलग-अलग नोडल पदाधिकारी होंगे. आवेदन ऑनलाइन लिये जायेंगे. परीक्षा के 30 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. मालूम हो कि गुरुवार को एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा था कि अगस्त महीने में बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगा.
राज्य में अब तक सरकारी अौर गैर सरकारी काॅलेज बीएड में नामांकन अपने-अपने तरीके से ले रहे थे. इससे विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण तो हो ही रहा था, प्रवेश में गुणवत्ता भी नहीं देखी जा रही थी. अब इस पर विराम लगने की उम्मीद है. तीन कुलपतियों की समिति ने इसका पूरा ड्राफ्ट तैयार किया था, जिस पर राज्यपाल सह कुलाधिपति ने अपनी मुहर लगा दी.
सभी विश्वविद्यालयों को अनुमोदित नियमों की प्रतियां भेज दी गयी हैं. इसमें सामान्य निर्देश, परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया, शुल्क, आरक्षण नीति, नामांकन प्रक्रिया, अभ्यर्थी की पात्रता आदि के बारे में उल्लेख है. सत्र 2018–20 के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, आवेदन, शुल्क भुगतान, परीक्षा तिथि, काउंसेलिंग की तिथि और क्लास संचालन की व्यवस्था आदि के बारे में स्पष्ट जानकारी प्रकाशित की जायेगी. परीक्षा आयोजन में जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा.
120 अंकों की होगी परीक्षा हर प्रश्न एक अंक का
पटना : बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट में पांच विषयों से 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा. इस तरह परीक्षा का पूर्णांक 120 होगा. जनरल इंगलिश के 15, सामान्य हिंदी से 15 , लॉजिकल एंड एनालिटिक रीजनिंग से 25, टीचिंग लर्निंग एन्वायरमेंट इन स्कूल से 25 और जनरल अवेयरनेस के 40 सवाल पूछेंगे जायेंगे. सभी उत्तरों पर अंक समान होंगे. गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. आेएमआर शीट की जांच इलेक्ट्रॉनिकली की जायेगी.
500 से Rs 1000 तक परीक्षा शुल्क
पटना. सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है. अति पिछड़ा, पिछड़ा , महिला एवं दिव्यांग के लिए 750 रुपये परीक्षा शुल्क होगा. एससी-एसटी आवेदकों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement