Advertisement
बिहार : दो दिनों की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, अभी घटा रहेगा शहर का पारा
पटना : मौसम में उलटफेर और बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. बीते दो दिनों की बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आयी है. जहां बीते सप्ताह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा था, वहीं तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पास आ गया है. गिरे तापमान के बाद एक बार […]
पटना : मौसम में उलटफेर और बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. बीते दो दिनों की बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आयी है. जहां बीते सप्ताह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा था, वहीं तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पास आ गया है. गिरे तापमान के बाद एक बार फिर से शहर व राज्य के कई हिस्सों का मौसम सुहाना हो गया है. मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार से आसमान साफ हो जायेगा. बादलों का प्रभाव छटेगा. इससे बारिश की संभावना कम रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी एक दो दिनों तक तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं आयेगा.
33.3 डिग्री तापमान
बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में भागलपुर को छोड़ कर अब कहीं बारिश के आसार नहीं हैं. शहर में बारिश नहीं होगी. दो तीन दिनों के बाद कहीं बारिश की संभावना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement