पटना : मगध यूनिवर्सिटी में पार्ट थर्ड के परीक्षा फॉर्म स्टूडेंट्स कैसे भरे इसकी चिंता सभी को सता रही है. परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी हो गयी है, लेकिन स्टूडेंट्स का कोई पता नहीं है. एएन कॉलेज में छात्र संघ के सदस्यों ने कहा कि मगध यूनिवर्सिटी प्रशासन से घोर लापरवाही की है.
पार्ट टू के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के बाद स्टूडेंट्स पहले से ही मुसीबत हैं. अब स्टूडेंट्स के सामने नयी मुसीबत सामने आ गयी है. अभी इन लोगों के रिजल्ट में सुधार भी नहीं हुआ है कि पार्ट थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. इसके लिए कॉलेजों में बगैर विलंब शुल्क के 27 अप्रैल से नौ मई तक और विलंब शुल्क के साथ 10 मई से 17 मई तक फॉर्म जमा करने की सुविधा दी गयी है.
लेकिन वैसे स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर पायेंगे जिनका रिजल्ट पेंडिंग है. इससे स्टूडेंट्स परेशान है. एएन कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह, उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार ठाकुर, जेनरल सेक्रेटरी शुभम मिश्रा, ज्वाइंट सेक्रेटरी अमित माधव, ट्रेजरर शिवानी प्रियदर्शनी के साथ सभी कॉलेज रिप्रेजेंटेटिव ने विरोध जताया है. सभी लोगों ने एमयू प्रशासन से मांग की है कि सेकेंड इयर के रिजल्ट क्लियर के बाद ही फॉर्म भरन की प्रक्रिया शुरू की जाये. अधिक संख्या में स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग है.