Advertisement
पटना : मीठापुर-महुली तक एलिवेटेड रोड की डीपीआर जुलाई तक
पटना : मीठापुर से महुली हॉल्ट तक प्रस्तावित नयी फोरलेन एलिवेटेड रोड की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने का काम जुलाई तक पूरा होने की संभावना है. डीपीआर समिट होने के बाद पटना-गया रेल लाइन के पूरब से उसके समानांतर बननेवाले साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड की निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इसके अलावा बादशाही […]
पटना : मीठापुर से महुली हॉल्ट तक प्रस्तावित नयी फोरलेन एलिवेटेड रोड की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने का काम जुलाई तक पूरा होने की संभावना है. डीपीआर समिट होने के बाद पटना-गया रेल लाइन के पूरब से उसके समानांतर बननेवाले साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड की निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इसके अलावा बादशाही पइन व सैदपुर नाला पर बननेवाले एलिवेटेड रोड से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी. कुर्जी नाला पर सड़क निर्माण से पटना पश्चिम में नया रास्ता होने से लोगों को सहूलियत होगी. पथ विकास निगम ने इसके लिए डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट का चयन किया है.
मीठापुर से महुली तक बनेगी साढ़े चार किमी एलिवेटेड रोड: मीठापुर से शुरू होकर कृषि फाॅर्म व सिपारा गुमटी होते हुए महुली हाल्ट रेलवे स्टेशन तक साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है.
यह रोड पटना-गया-डोभी रोड एनएच 83 में मिलेगी. गुजरात की कंपनी श्रीखंडे कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिट को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी मिली है. जानकारों के अनुसार एजेंसी द्वारा सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. डीपीआर तैयार करने में एक करोड़ 14 लाख खर्च होंगे.
जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति: महुली हॉल्ट से पटना शहर तक आने के लिए पटना-गया रेल लाइन के पूरब की सड़क ही एक मात्र रास्ता है. सिंगल सड़क होने की वजह से जाम की समस्या रहती है. इसके अलावा सिपारा गुमटी के पास भी जाम की समस्या बनी रहती है. पटना से जोड़ने में एलिवेटेड रोड सहायक होगी व जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
एलिवेटेड रोड निर्माण प्रक्रिया शुरू
बादशाही पइन नहर व सैदपुर नाला पर फोर लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए डीपीआर तैयार हो रही है.
बादशाही पइन नहर पर लगभग 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड दो पार्ट में बनना है. पहले पार्ट में दक्षिण नंदलाल छपरा से कछुआरा रोड होते हुए पटना मसौढ़ी रोड पर स्थित इलाहीबाग तक 2़ 84 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. वहीं दूसरे पार्ट में इलाहीबाग से करनपुरा, माधोपुर गौरीचक स्थित बादशाही नाला पर एलिवेटेड रोड बनेगा. सैदपुर नाला पर एलिवेटेड रोड व कुर्जी नाला पर सड़क निर्माण की डीपीआर तैयार होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement