23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में भिड़ंत, फायरिंग

बाढ़ : कचहरी चौक के पास आपसी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान जम कर बदमाशों ने नाइन एमएम के पिस्टल से ताबतोड़ हवाई फायरिंग की. इस दौरान बोतल से किये गये हमले में 17 वर्षीय सूरज कुमार का सिर फट गया. जख्मी को इलाज के […]

बाढ़ : कचहरी चौक के पास आपसी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान जम कर बदमाशों ने नाइन एमएम के पिस्टल से ताबतोड़ हवाई फायरिंग की. इस दौरान बोतल से किये गये हमले में 17 वर्षीय सूरज कुमार का सिर फट गया.
जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रैक्टर की ढुलाई भेटगांव रोड में की जा रही थी. इसी क्रम में ट्रैक्टर चालक को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इसके बाद तनाव बढ़ गया. तीन बाइकों पर सवार होकर करीब नौ लोग कचहरी चौक के पास पहुंचे और उसकी सूरज के साथ बकझक हुई.
इसके बाद हमलावरों ने चाउमीन के ठेले पर रखे हुए सॉस की बोतल उठाकर सूरज का सिर फोड़ दिया. घटना के बाद सूरज के समर्थकों ने हमलावरों को घेर कर मारपीट करने की कोशिश की. इसके बाद बाइक सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. फिर हमलावर भाग निकले.
इस घटना के कारण करीब एक घंटे तक कचहरी चौक के पास अफरातफरी मची रही. वहीं जख्मी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है. घटना के बाद बाढ़, एनटीपीसी तथा पंडारक थाने की पुलिस की संयुक्त टीम हमलावरों की शिनाख्त कर पकड़ने को लेकर अभियान शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें