Advertisement
पटना : भाजपा को भगाने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं
पटना : भाकपा-माले की जनअधिकार पदयात्रा को संबोधित करते हुए बुधवार को पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा ने देश व बिहार को जिस संकट में डाल दिया है, वहां अब उसको भगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. वह देश में उन्माद-उत्पात का पर्याय बन गयी है और देश और उसकी […]
पटना : भाकपा-माले की जनअधिकार पदयात्रा को संबोधित करते हुए बुधवार को पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा ने देश व बिहार को जिस संकट में डाल दिया है, वहां अब उसको भगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. वह देश में उन्माद-उत्पात का पर्याय बन गयी है और देश और उसकी जनता पर चौतरफा हमला कर रही है. आधार कार्ड के नाम पर गरीबों को राशन नहीं दिया जा रहा है और लोग भूखे मरने को विवश हैं. बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है.
लेकिन, प्रधानमंत्री बेरोजगारों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे हैं. दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में लहेरियासराय (दरभंगा) के पोलो मैदान से शुरू हुई. दरभंगा से चल कर यह माधोपुर, बोचहां, मुजफ्फरपुर, कुढ़नी, सराय और हाजीपुर होते हुए मजदूर दिवस एक मई को पटना के गांधी मैदान पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement