11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित मातृत्व अभियान में बिहार ने कमाया नाम, सभी राज्यों को पछाड़ा

पटना : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की जांच की बात की जाये तो बिहार ने देश के सभी राज्यों को पछाड़ दिया है. पीएमएसएमए पोर्टल पर बिहार टॉप पर है. मार्च की रैंकिंग में बिहार ने सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. मध्यप्रदेश दूसरे तो महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है. यूपी […]

पटना : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की जांच की बात की जाये तो बिहार ने देश के सभी राज्यों को पछाड़ दिया है. पीएमएसएमए पोर्टल पर बिहार टॉप पर है. मार्च की रैंकिंग में बिहार ने सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. मध्यप्रदेश दूसरे तो महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है. यूपी और आंध्र प्रदेश क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं.
हर माह केंद्र सरकार सभी राज्यों से मिले आंकड़ों के आधार पर रैंकिंग जारी करती है. मार्च 2018 में विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 75079 महिलाओं की जांच की गयी है. इस योजना के तहत हर माह की नौ तारीख को विशेष कैंप लगाकर महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी पूरी जांच होती है. बांका जिला पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर काम कर रहा है. मार्च के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे अधिक महिलाओं की जांच बांका में हुई है. गया जिले का परिणाम सबसे खराब है.
माह की हर नौ तारीख को लगता है विशेष कैंप
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पूरे प्रदेश में हर माह की प्रत्येक नौ तारीख को विशेष कैंप लगाया जाता है. राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज व पीएचसी तक पर कैंप का आयोजन होता है. 589 जगह गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच करते हुए जरूरी दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं.
अगस्त-सितंबर में भी टॉप पर था बिहार
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के स्टेड नोडल ऑफिसर डॉ फुलेश्वर झा कहते हैं कि जांच को लेकर प्रदेशभर के अस्पतालों में भीड़ जुट रही है. एक-आध बार छोड़ दें तो बिहार सम्मानजनक स्थिति में ही रहता है. पिछले साल अगस्त और सितंबर में भी बिहार टॉप पर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें