पटना: बुद्ध मिशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को भगवान बुद्ध की जयंती पर पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया. समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने कहा कि बौद्ध के चार आर्य सत्य जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
पूर्व डीजीपी जीपी दोहरे ने कहा कि सम्राट अशोक के बाद बाबा साहेब ने बुद्धिज्म को पूरे भारत में फैलाया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ कमल प्रसाद बौद्ध ने कहा कि भगवान बुद्ध की दया व करुणा को घर-घर फैलाने की आवश्यकता है. बुद्ध का त्रिशरण, पंचशील ही मनुष्य के विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकता है और समाज में शांति स्थापित किया जा सकता है. मौके पर एनओयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह, प्रो साकेत कुशवाहा, विधायक सत्यदेव सिंह, बेचन राम, रामयश राम, डॉ सुशीला करुणाकर और डॉ एम पाल ने अपने विचार व्यक्त किये. करुणा मैत्री सम्मान से संजय सम्मानित .
गौतम बुद्ध बिहार और बुद्ध मिशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लेखक संजय कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिए करुणा मैत्री सम्मान 2014 से सम्मानित किया गया. वह पिछले 20 वर्षो से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हैं और विभिन्न विषयों पर उनकी आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. कई संगठनों ने मनायी जयंती .
विश्व बुद्ध परिषद ने बुद्ध विहार बोरिंग कैनाल रोड में बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन किया. मौके पर आरए वात्स्यायन, अजीत वात्स्यायन, राजेश बुद्धप्रिय व अनुभा आर्या समेत कई लोग उपस्थित थे. सर गणोश दत्त विचार मंत्र ने बुधवार को मंच सचिव अजय कुमार की अध्यक्षता में वर्तमान परिपेक्ष्य में भगवान बुद्ध के सिद्धांतों की प्रासंगिकता पर गोष्ठी का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि बुद्ध के जन कल्याण से संबंधित सिद्धांतों को जीवन में व्यावहारिक रूप से उतारने की जरूरत है. मौके पर राकेश सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, उमा सिंह व अरविंद तिवारी समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.