सेंटर ऑफ एक्सीलेंस. मशीन कर रही ट्रिप
Advertisement
पैथोलॉजी में कामकाज बाधित
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस. मशीन कर रही ट्रिप एसी खराब होने से कार्य बाधित, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीनें भी नहीं कर रहीं काम पटना सिटी : एनएमसीएच के नवनिर्मित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगे एसी में आयी खराबी की वजह से शनिवार को पैथोलॉजी की जांच का कार्य बाधित हो गया. पैथोलॉजी के टेक्निशियन की मानें, […]
एसी खराब होने से कार्य बाधित, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीनें भी नहीं कर रहीं काम
पटना सिटी : एनएमसीएच के नवनिर्मित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगे एसी में आयी खराबी की वजह से शनिवार को पैथोलॉजी की जांच का कार्य बाधित हो गया. पैथोलॉजी के टेक्निशियन की मानें, तो भवन में लगा एसी खराब होने की स्थिति में जांच में उपयोग आने वाली मशीन लगातार गर्मी बढ़ने की स्थिति में ट्रिप कर रही थी. इसी वजह से कामकाज बाधित हो गया है. हालांकि, सुबह दस बजे तक ब्लड व पैथोलॉजी जांच के लिए कलेक्शन किया गया. इसके बाद गर्मी बढ़ते ही मशीन ने जब साथ देना छोड़ दिया, तो जांच कार्य बंद कर दिया गया. मरीजों को जांच के नमूना लिए बगैर लौटाया जाने लगा. इसको लेकर मरीजों ने आक्रोश भी जताया व कर्मियों से बकझक की. कुछ इसी तरह की स्थिति रेडियोलॉजी विभाग के एक्सरे व अल्ट्रासांउड मशीनों की भी थी.
क्या वजह है खराबी की
दरअसल मामला यह है कि शुक्रवार को तीसरे तल्ले की छत पर स्थित पानी टंकी से जुड़े फायर पैनल के हॉज पाइप में पानी जाता है या नहीं, इसकी जांच के लिए चाबी को खोला गया था. चाबी खोलने के उपरांत पानी फायर पैनल के हॉज पाइप में नहीं जाकर छत पर फैलते हुए तेज रफ्तार से नीचे की ओर गिरने लगा. इस वजह से आधा दर्जन जगहों पर लगे फॉल्स सिलिंग गिर गये थे. साथ ही जलजमाव की स्थिति बनने से भवन में लगे एसी खराब हो गये. इस कारण शनिवार को पैथोलॉजी व माइक्रोबॉयोलॉजी जांच पर बगैर एसी के मशीन के ट्रिप से बाधित हो गया. हालांकि, इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि एसी में आयी खराबी की वजह से जांच बािधित हुआ है. मरम्मत कार्य कराया जायेगा. इसके लिए निर्देश दिया गया है. सोमवार से विभाग में जांच कार्य सामान्य ढंग से होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement