* वाहनों को लूटने के लिए कर रहे थे ओवरटेक
* मृतकों में एक जदयू विधायक का नजदीकी रिश्तेदार
मोकामा/पटना : पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मोकामा बाइपास पर दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया. उनके पास से आधा दर्जन हथियार व दर्जनों गोलियां बरामद की गयी हैं.
मारा गया राजू सिंह (खगड़िया) बड़हरिया के जद यू विधायक श्याम बहादुर सिंह का नजदीकी रिश्तेदार है. उसके पिता व जदयू राज्य परिषद के पूर्व सदस्य अशोक सिंह ने मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि ये दोनों अपराधी अपने चार अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो पर सवार होकर बड़े वाहनों को लूटने का प्रयास कर रहे थे.
अपराधियों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश मारे गये. उनकी पहचान खगड़िया के मथुरापुर निवासी राजू सिंह व मानसी निवासी अमर कुमार राजा के रूप में की गयी है. बदमाशों ने 12-15 राउंड गोलियां चलायीं. पुलिस ने नौ राउंड फायरिंग की. चार बदमाश भाग गये. एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी हरि प्रसाद व एसडीपीओ राज किशोर सिंह भी मौजूद थे.
* राजू पर दर्ज थे सात मामले
मोकामा : बदमाशों व पुलिस के बीच लगभग 20 मिनट तक गोलीबारी होती रही,जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा. मुठभेड़ में मारे गये राजू सिंह के खिलाफ हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे सात मामले दर्ज थे. जिस स्कॉर्पियो में वह था, उसमें हर इंतजाम था.
महंगी शराब की बोतलें, ग्लास, आधा दर्जन नये सिम कार्ड, नोकिया स्मार्ट फोन व हथियारों का जखीरा. एसएसपी के निर्देश पर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की पड़ताल की और कई नमूने एकत्र किये. मोकामा में सात साल बाद ऐसी घटना हुई है. इससे पहले 2007 में तत्कालीन थानेदार अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों को मार गिराया था.
पूर्व एसडीपीओ शफीउल हक ने 2002 में उस वक्त के अपराधी सरगना रमेश सिंह उर्फ नाटा सिंह को मार गिराया था. बतौर इंस्पेक्टर मोकामा में तैनात रहे के चंद्रा की गिनती एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर होती थी. उनके कार्यकाल में कई अपराधी मार गिराये गये थे. इंस्पेक्टर सोनालाल सिंह के कार्यकाल में भी कन्हाईपुर-मेकरा में कई बार मुठभेड़ हुई.
तत्कालीन एएसपी सौरभ कुमार शाह ने टाल में जिप्सी दौड़ा कर नागेश्वर यादव को गिरफ्तार किया था. मौजूदा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के कार्यकाल में अपराधियों के साथ पुलिस का चौथी बार आमना-सामना हुआ था. पूर्व के तीन मुठभेड़ों में मैनेजर राय, बलमा राय व बाबा सिकंदर को गिरफ्तार किया गया था.
– ‘फर्जी मुठभेड़ में बेटे को मारा’
खगड़िया :जदयू के राज्य परिषद के पूर्व सदस्य व पूर्व मुखिया अशोक सिंह ने कहा कि मेरे बेटे राजू की हत्या फर्जी एनकाउंटर में की गयी है. मेरे समधी जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह (बड़हरिया) की गाड़ी से मेरा बेटा पटना अपनी बहन के यहां जा रहा था. मोकामा पुलिस ने मेरे विरोधी की बात में आकर फर्जी मुठभेड़ में हत्या की है. इस संबंध में उन्होंने एक आवेदन राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग को भेज मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.
मृतक की मां व मथुरापुर पंचायत की मुखिया रीता देवी ने कहा कि मेरा बेटा अपराधी नहीं था. पुलिस ने षड्यंत्र के तहत हत्या की व गाड़ी में हथियार रख दिये. इसी घटना में मानसी के स्व महावीर सेठ का पोता व ओम प्रकाश यादव के बेटे राजा के मारे जाने पर लोगों का कहना है कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था. जदयू के प्रदेश महासचिव सोने लाल मेहता ने कहा कि यह एनकाउंटर फर्जी है. युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने भी एनकाउंटर को फर्जी करार दिया.
* पहले भी हुई मुठभेड़
* 2007 में मारे गये थे तीन बदमाश
* 2002 में मुठभेड़ में मारा गया था रमेश सिंह उर्फ नाटा सिंह
* इंस्पेक्टर सोनालाल सिंह के कार्यकाल में भी कन्हाईपुर-मेकरा में कई मुठभेड़.
– बरामदगी
* 765 बोर की चार पिस्टल
* दो छह चक्रीय रिवाल्वर थ्री 15 की 20 गोलियां
* 765 बोर की पचास गोलियां
* एके-47 की गोलियां, एक खुखरी
* दो मोबाइल, बिंडोलिया
* स्कॉर्पियो (बीआर-34ए 0001)
* राजू उर्फ छोटी के ऊपर खगड़िया नगर थाने में सात मामले दर्ज हैं. इनमें से एक गंभीर मामला है टुना पासवान हत्याकांड, जो कोर्ट में लंबित है.
शिव कुमार झा, एसपी, खगड़िया
* अपराधियों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. जिस गाड़ी पर बदमाश सवार थे, वह विधायक की है या नहीं, इसकी तहकीकात की जा रही है.
मनु महाराज, एसएसपी, पटना
* मोकामा की घटना से मैं स्तब्ध हूं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रशासन से गुजारिश है कि वह दोषियों को पकड़ कर कड़ी सजा दिलाये.
श्याम बहादुर सिंह, विधायक