Advertisement
पटना : किसी के पास एंड्रायड फोन नहीं तो कोई भूला पासवर्ड
पटना : बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग (बीईएसटी) एप का पहला दिन बहुत अच्छा नहीं रहा. किसी के पास एंड्रायड फोन नहीं था तो कोई पासवर्ड भूल गया था. सर्वर डाउन और एप उपलोड की भी दिक्कत आई. दिनभर सिस्टम प्रोग्रामर के फोन घनघनाते रहे. लक्ष्य था कि पूरे राज्य के शिक्षा पदाधिकारी 15 हजार निरीक्षण […]
पटना : बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग (बीईएसटी) एप का पहला दिन बहुत अच्छा नहीं रहा. किसी के पास एंड्रायड फोन नहीं था तो कोई पासवर्ड भूल गया था. सर्वर डाउन और एप उपलोड की भी दिक्कत आई. दिनभर सिस्टम प्रोग्रामर के फोन घनघनाते रहे. लक्ष्य था कि पूरे राज्य के शिक्षा पदाधिकारी 15 हजार निरीक्षण कर एप के माध्यम से रिपोर्ट देंगे.
यह लक्ष्य पूरा पूरा नहीं हो सका. राजधानी पटना में पांच सीआरसी में 102 निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुईं. प्रारंभिक विद्यालयों की मानीटरिंग करने के लिये स्कूल समन्वयक से लेकर जिला पदाधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग के जरिये देनी थी.
सीवान में कई स्कूलों में एप स्कूल का लोकेशन सहीं नहीं बता रहा था. सदर प्रखंड के एक बीआरपी ने बताया कि हमलोग जांच के दौरान जिस स्कूल में बैठे थे, एप उसकी दूरी कभी पांच किलोमीटर तो कभी छह किलोमीटर बता रहा था.
अधिकांश को एंड्रायड मोबाइल आपरेट करने में भी परेशानी आ रही थी. ऐसे लोग एमआइएस विभाग से संपर्क कर मार्ग दर्शन ले रहे थे. एमआइएस प्रभारी विक्रांत कुमार ने बताया कि पहले दिन 2123 स्कूलों में से 451 स्कूलों की जांच की गई.जहानाबाद में कई सीआरसी व बीआरपी के पास एंड्रायड फोन नहीं थे. वे निरीक्षण नहीं कर सकें.
जिले में 69 सीआरसी, 21 बीआरपी, 7 एमडीएम बीआरपी, 7 बीइओ, 4 डीपीओ तथा 1 डीइओ इस एप से जुड़े हुए हैं. इन सभी को पांच-पांच स्कूल का निरीक्षण करना था. पहले दिन करीब 300 स्कूलों का निरीक्षण ही हो पाया. कुछ सीआरसी ने बताया कि एप में कई दिक्कतें हुई हैं.
फोटो नहीं हो पा रहा अपलोड
बेगूसराय में मध्य विद्यालय महेन्द्रपुर व रामदीरी के संकुल समन्वयक कुंदन कुमार नवीन व नंद किशोर सिंह ने बताया कि फोटो अपलोड नहीं हो पा रहा है. गोपालगंज में डीईओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल एप खोलते ही विद्यालय की सभी गतिविधियों की रिपोर्ट स्वत: वरीय पदाधिकारियों के पास चली जा रही है.
आयेगी पारदर्शिता
एप से निरीक्षण रिपोर्ट मिलने से पारदर्शिता आयेगी. पहले दिन का अनुभव बहुत संतोष जनक रहा. कहीं कुछ दिक्कतें आईं उनका समाधान किया. यदि कुछ समस्याएं रह गई हैं तो उनका भी निस्तारण किया जायेगा.
रविशंकर सिंह, एसपीओएमआईएस, बिहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement