21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सुबह से देर शाम तक अस्त-व्यस्त रहा शहर

‘दीन बचाओ, देश बचाओ’ कॉन्फ्रेंस के कारण यातायात प्रतिबंध व जाम से रही परेशानी पटना : रविवार को गांधी मैदान में इमारत-ए- शरिया द्वारा आयोजित ‘ दीन बचाओ देश बचाओ ‘ सम्मेलन के कारण सुबह छह बजे से सम्मेलन की समाप्ति तक शहर के कई प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहा. इस दौरान कुछ […]

‘दीन बचाओ, देश बचाओ’ कॉन्फ्रेंस के कारण यातायात प्रतिबंध व जाम से रही परेशानी
पटना : रविवार को गांधी मैदान में इमारत-ए- शरिया द्वारा आयोजित ‘ दीन बचाओ देश बचाओ ‘ सम्मेलन के कारण सुबह छह बजे से सम्मेलन की समाप्ति तक शहर के कई प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहा. इस दौरान कुछ मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा, जबकि कुछ मार्गों के वाहन बदले हुए मार्ग से चलें. इससे सुबह से ही लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी.
सबसे अधिक परेशानी कंकड़बाग, भूतनाथ रोड, राजेंद्र नगर, ओल्ड बाइपास, पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड जैसी कॉलोनियों में रहनेवाले लोगों को हुई. सम्मेलन में आये लोगों की सुविधा के लिए चिरैयाटाड़ पुल पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी. इसके कारण लोहिया नगर से पटना जंक्शन की ओर आनेवाला ऑटो कॉलोनी मोड़ से ही लौट जा रहे थे. करबिगहिया पुल होते हुए आॅटो को बेली रोड व स्टेशन जाने की इजाजत थी, लेकिन रैली में भाग लेने आनेवाले लोगों की भीड़ के कारण उधर भी जाम लगा था. इसके कारण ऑटो वाले जा नहीं रहे थे या जा भी रहे थे, तो पहुंचने में बहुत समय लग रहा था. इसके कारण पटना जंक्शन की ओर जानेवाले ज्यादातर लोगों को पैदल ही जाना पड़ा.
ट्रेन यात्रियों को अधिक परेशानी हुई, क्योंकि उनके पास समान भी था. सूटकेस हाथ में लिये और कंधे पर बैग टांगे कई लोग पैदल जंक्शन की ओर जाते दिखे. राजेंद्र नगर, भूतनाथ रोड और कुम्हरार की तरफ से आने वाले वाहनों को भी चिरैयाटाड़ पुल पर नहीं चढ़ने दिये जाने की वजह से ऐसी ही समस्या झेलनी पड़ी. रैली खत्म होने के बाद ट्रैफिक प्रतिबंध तो हट गये लेकिन लौटनेवाले की भारी संख्या के कारण जाम लग गया, जिसके कारण देर शाम तक आवागमन की असुविधा जारी रही. सम्मेलन में आने जाने वाले वाहनों की अधिकता के कारण गांधी सेतु पर भी देर शाम तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा.
रैली से लौटने वालों की उमड़ी भीड़
रैली में लाखों की संख्या में पहुंचे समर्थकों की भीड़ शाम चार बजे के बाद लौटने लगी. जंक्शन पर रैली से लौटने वालों की भीड़ उमड़ने लगी. भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर दस तक अस्त-व्यस्त हो गया था. शाम पांच बजे दिल्ली से हावड़ा जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या-आठ आने वाली थी. इस ट्रेन में चढ़ने के लिये रैली समर्थक प्लेटफॉर्म के साथ-साथ रेलवे ट्रैक के पास भी खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. ट्रेन प्लेटफॉर्म पर जैसे ही रुकी, वैसे ही रैली समर्थक गेट के साथ-साथ खिड़की से भी चढ़ने लगे.
बस स्टैंड पहुंचना भी रहा मुश्किल
कोतवाली टी, डाकबंगला चौराहा, एसपी वर्मा रोड मोड़ और एक्जीबिशन रोड चौराहा से गांधी मैदान की ओर जाने पर रोक होने से भपरेशानी हुई.
इससे बांकीपुर बस स्टैंड से आने जाने वाले यात्रियों के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल था. जिन लोगों को गांधी मैदान से अशोक राजपथ होते हुए गंतव्य की ओर जाना था, उन्हें भी परेशानी हुई. करबिगहिया पुल पर जाम से मीठापुर बस स्टैंड की अोर जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हुई.
पटना सिटी : गांधी मैदान में आयोजित दीन बचाओ, देश बचाओ रैली को लेकर रविवार को महात्मा सेतु व एनएच की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया था. सुबह से ही एनएच की सड़कों पर नंदलाल छपरा से लेकर दीदारगंज उपरि सेतु के बीच जाम की स्थिति कायम थी.
पहले से ही बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों का दबाव सेतु पर कायम रहने व दीन बचाओ, देश बचाओ रैली को लेकर वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही. वनवे परिचालन व्यवस्था होने की स्थिति में गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर ही पटना से हाजीपुर व हाजीपुर से पटना वाहनों की आवाजाही होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें