Advertisement
पटना : छोटे-छोटे उद्योगों को केंद्र दे रहा बढ़ावा : गिरिराज
पटना : सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़वा दे रही है. उन्होंने सोलर चरखा परियोजना को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कम खर्च में यह बढ़िया रोजगार है. उन्होंने सूक्ष्म व लघु उद्योग की विभिन्न योजनाओं के बारे में […]
पटना : सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़वा दे रही है. उन्होंने सोलर चरखा परियोजना को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कम खर्च में यह बढ़िया रोजगार है.
उन्होंने सूक्ष्म व लघु उद्योग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उद्यमियों को समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. वे लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में सूक्ष्म व लघु उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखीं. उद्यमियों ने हा कि कैपिटल बेस्ड आधारित उद्योग का नीति निर्धारण होना चाहिए. हाल ही में केंद्र द्वारा टर्नओवर पर इसे शामिल किये जाने पर उद्यमियों ने आपत्ति व्यक्त की. बैठक में विभिन्न राज्यों के 160 उद्यमियों ने भाग लिया.
एनएसआईसी के सौजन्य से लगे लघु उत्पाद प्रदर्शनी का लोगों ने लाभ उठाया. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल, राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद लेले, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर मिमसेरिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व कार्यक्रम संयोजक रवींद्र प्रसाद सिंह, एनएसआईसी के सीनियर ब्रांच मैनेजर एमएम सिन्हा, एमएसएमई के असिस्टेंट निदेशक एसके वर्मा आदि मौजूद थे. मंच संचालन बिहार प्रदेश महामंत्री अजय कुमार शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन रवींद्र प्रसाद सिंह ने किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement