18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नये टैरिफ पर बिल जारी, अनुदान के बाद लौटेगी राशि

15 दिनों में बिजली बिल जमा नहीं करने पर कट जायेगा कनेक्शन पटना : एक अप्रैल से रुका बिजली बिल अब बुधवार से नये टैरिफ के आधार पर जारी होने लगा है. इसमें पुराने दर वाले अनुदान शामिल है. इस वर्ष विद्युत दर में बढ़ोतरी वाली राशि पर अब तक अनुदान नहीं मिला है. अनुदान […]

15 दिनों में बिजली बिल जमा नहीं करने पर कट जायेगा कनेक्शन
पटना : एक अप्रैल से रुका बिजली बिल अब बुधवार से नये टैरिफ के आधार पर जारी होने लगा है. इसमें पुराने दर वाले अनुदान शामिल है. इस वर्ष विद्युत दर में बढ़ोतरी वाली राशि पर अब तक अनुदान नहीं मिला है. अनुदान मिलने के बाद विद्युत दर में कमी आ जायेगी. अब जारी किये गये नये बिजली बिल में यह निर्देश दिया गया है कि सूचना प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर बिल जमा करना सुनिश्चित करें, नहीं तो बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा.
ऊर्जा विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार से अब तक अनुदान की राशि विद्युत कंपनी को नहीं मिली है. इसलिए बिजली बिल जारी नहीं हो पा रहा था. अनुदान की राशि मिलने के बाद उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राशि वापस कर दी जायेगी. अनुदान की राशि मिलने के बाद विद्युत दर में कमी आ जायेगी. अनुदान की प्रतीक्षा में विद्युत विपत्र (बिल) जारी नहीं हो पा रहा था. एक साथ उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ने की संभावना को देखते हुये नये टैरिफ के अनुसार बिजली बिल जारी होने लगा. यह एक अप्रैल से लागू होगा.
बिल में बदलाव
विद्युत कंपनी ने नये बिजली बिल में एक बदलाव किया है. पिछला बकाया नहीं देने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल के माध्यम से ही डिस्कनेक्शन नोटिस देना शुरू कर दिया है. यह बिजली बिल पर लिखा रहेगा कि सूचना प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर बिल जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जायेगा.
मीटर रेंट पर लगेगा जीएसटी
इस तरह का बिजली बिल बड़ी संख्या में पेसू से जारी
हुआ है. अब बिजली बिल जमा नहीं करने पर अभियंता दोबारा नोटिस जारी नहीं करेंगे बल्कि सीधे बिजली कनेक्शन काट देंगे. नये बिजली बिल में दूसरा
बदलाव जीएसटी है. केवल मीटर रेंट पर जीएसटी लिया जा रहा है.
शहरी घरेलू
यूनिट नई विद्युत दर
शून्य से 100 4.67 रुपये
101 से 200 5.47 रुपये
201 से 300 6.32 रुपये
301 से अधिक 7.12 रुपये
शहरी कमर्शियल
यूनिट विद्युत दर
शून्य से 100 6.00 रुपये
101 से 200 6.55 रुपये
201 से अधिक 7.10 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें