18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खटाल में आग से मची अफरा-तफरी पांच गायों की झुलसने से हुई मौत

तेज धूप और हवा के चलते अाग ने तेजी से तुरंत ही पकड़ा विकराल रूप नहीं मिला संभलने का मौका, दमकल के पहुंचने तक झुलस चुकी थीं गायें पटना : महेशनगर के गोकुलपथ में एक खटाल में गुरुवार की दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. तेज धूप और हवा के चलते अाग ने तेजी […]

तेज धूप और हवा के चलते अाग ने तेजी से तुरंत ही पकड़ा विकराल रूप
नहीं मिला संभलने का मौका, दमकल के पहुंचने तक झुलस चुकी थीं गायें
पटना : महेशनगर के गोकुलपथ में एक खटाल में गुरुवार की दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. तेज धूप और हवा के चलते अाग ने तेजी ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया. सूचना पर दमकल के पहुंचने तक खटाल में बंधी पांच गायों की बुरी तरह से झुलसने के कारण मौत हो गयी. घटनास्थल पर तीन दमकल और पुलिस पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाया.
इधर, पांच गायों की दर्दनाक मौत हो जाने से गाय मालिकों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना स्थल पर भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. खटाल मालिकों का कहना है कि किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया, जिससे खटाल में आग लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि देर शाम तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.
खटाल में आधा दर्जन लोगों की गाय बांधी जाती थीं. गुरुवार को भी इस खटाल में रामवृक्ष, निराला समेत अन्य लोगों की गाय मौजूद थी. आग इतनी तेज फैल गयी कि किसी को न तो आग बुझाने का मौका मिला और न ही खटाल में बंधी गायों के खोलने का. सभी गाय जिंदा आग में जल गयीं. गायों के जलने के कारण पूरे इलाके में बदबू फैल रही थी. बाद में सभी गायों को वहां से हटाया गया. एक झटके में पूरा खटाल जलकर राख हो गया.
अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बिजली मीटर में आग
शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-12 में मौजूद एक अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर एक बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. लोगों ने शास्त्रीनगर पुलिस को फोन करके बुलाया था. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. थानेदार का कहना है कि इस अगलगी में सिर्फ वायर जले हैं. कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें