पटना : दीघा विवादित भूमि की अधिग्रहण से मुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को विधायक अरुण सिन्हा व संजीव चौरसिया के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से मुलाकात की. मुलाकातियों ने मंत्री को यथास्थिति से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया. दोनों विधायकों ने कहा कि विवाद के हल के लिए नये सिरे से प्रारूप तैयार कर विभाग को दिया जायेगा. मंत्री सुरेश शर्मा ने आवास बोर्ड के एमडी व सचिव की मौजूदगी में मामले को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि कानूनी राय लेकर निर्णय किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश को फॉलो करना सरकार की मजबूरी है. अपनी डिमांड विभाग को सौंप दें. उसे सरकार तक रखने का काम किया जायेगा. बैठक में राजीव नगर संघर्ष समिति की ओर से श्रीनाथ सिंह, बीरेन्द्र सिंह, चंद्रवंशी मुखिया, शशि रंजन, केके सिंह, शालिग्राम सिंह, रामेश्वर प्रसाद, सुरेश सिंह और अशोक कुमार शामिल रहे.