Advertisement
बिहार : पीएमसीएच से लापता हुए 3 छात्र, 24 घंटे बाद भी नहीं मिले, न्यू बाईपास घंटों जाम, अगलगी, गाड़ियों में तोड़फोड़
पांच थानों की पुलिस पहुंची, काफी समझाने के बाद हटा जाम, चार बजे चालू हुआ हाईवे पटना : न्यू अलकापुरी के तीन छात्रों साईंदीप, विनय उर्फ विक्की और राहुल के लापता होने के चौबीस घंटे बीतने के बाद भी उनका पता नहीं चला है. उनकी तलाश में लापरवाही बरतने के आरोप में रविवार को दोपहर […]
पांच थानों की पुलिस पहुंची, काफी समझाने के बाद हटा जाम, चार बजे चालू हुआ हाईवे
पटना : न्यू अलकापुरी के तीन छात्रों साईंदीप, विनय उर्फ विक्की और राहुल के लापता होने के चौबीस घंटे बीतने के बाद भी उनका पता नहीं चला है. उनकी तलाश में लापरवाही बरतने के आरोप में रविवार को दोपहर करीब 1.30 बजे भारी संख्या में लोग न्यू हाईवे पर उतर आये और ट्रैफिक को ठप कर दिया.
70 फिट भारत पेट्रोल पंप के सामने छात्रों के परिजन, दोस्त व पड़ोसियों ने सड़क पर टायर जलाकर ट्रैफिक को ठप कर दिया. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये.
हाईवे पर ट्रैफिक ठप होने के बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गया. तत्काल पांच थानों की पुलिस मौके पर भेजी गयी. छात्रों के परिजनों व अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन तत्काल बात नहीं बनी. पुलिस ने परिजनों को बताया कि छात्रों के गंगा में डूबने की आशंका है, उनकी तलाश एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर रही है. इसके बावजूद हंगामा जारी रहा, हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
ढाई घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद शाम को चार बजे प्रदर्शनकारी सड़क से हटे और जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने जल्द उनकी तलाश पूरी कर लेने की बात कही. जाम लगने की वजह से लोगों को वाहन छोड़कर पैदल ही बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन के लिए काफी दूरी तक पैदल चलना पड़ा. तेज धूप में बच्चाें को गोद में उठाये और सामान का बोझ लादे तमाम लोग देखे गये.
यह है मामला
गर्दनीबाग के न्यू अलकापुरी के रहने वाले रणवीर प्रताप सिंह पीएमसीएच में भर्ती थे. उनको हार्ट का प्रॉब्लम था. उनका पोता साईंदीप अपने दो पड़ोसी दोस्तों विक्की और राहुल के साथ शनिवार की दोपहर पीएमसीएच पहुंचा था.
वहां पर दादा को देखने के बाद सभी नाव पकड़कर उस पार चले गये और गंगा में नहाने लगे. नाव पर बैठे होने के दौरान साईंदीप की अपने परिवार से बात हुई थी. घर के लोगों ने गंगा में नहाने से मना किया था. बावजूद तीनों नहाने चले गये. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.
साईंदीप, विनय उर्फ विक्की और राहुल का अभी तक कोई पता नहीं चला है. सोनपुर क्षेत्र के दियारा में गंगा के किनारे तीनों के कपड़े और जूते-चप्पल बरामद हुए हैं.
तीनों छात्र पटना के कृष्णा घाट से नाव पर सवार हो कर गंगा में नहाने के लिए दियारा इलाके में चले होंगे और नहाने के दौरान तीनों के किसी हादसे का शिकार होने या गंगा में डूबने की संभावना भी जतायी जा रही है. अनहोनी की आशंका से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
खोजी कुत्ते कपड़ा सूंघने के बाद नदी की तरफ लगा रहे थे दौड़
तीनों छात्रों की तलाश के लिए पटना पुलिस की ओर से श्वान दस्ता को दियारा में भेजा गया था. इस दौरान खोजी कुत्ते कपड़ा और जूता सूंघने के बाद गंगा नदी की तरफ दौड़ रहे थे. इस संकेत से इस बात की पूरी संभावना है कि तीनों नहाने के लिए नदी में उतरे और डूब गये हैं. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.
भोर के तीन बजे के बाद स्विच ऑफ हो गया विक्की का मोबाइल फोन : दरअसल तीनों छात्रों के लापता होने के बाद साईंदीप का मोबाइल शुरू से ही स्विच ऑफ था. हालांकि विक्की के मोबाइल फोन पर रिंग हो रही थी. भोर के तीन बजे तक रिंग गयी है, उसके बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया है.
मोबाइल फोन का टॉवर लोकेशन सोनपुर मिला है. इससे पता चलता है कि पहले तीनों छात्रों ने जहां अपना कपड़ा खोला था, वहीं पैंट में मोबाइल रखा होगा, बाद में किसी ने मोबाइल चुरा लिया होगा. बार-बार रिंग आता देख कर मोबाइल का सिम निकाल दिया गया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement