पटना : ईडी ने शनिवार को 2016 के बिहार इंटर टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित के 29 प्लॉट और 10 बैंक खातों में जमा राशि समेत 4.53 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. वैशाली जिले में विशुन रॉय कॉलेज के सचिव सह प्रधानाचार्य बच्चा राय उर्फ अमित कुमार के खिलाफ धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गयी है.
Advertisement
मुख्य आरोपित बच्चा राय की 4.53 करोड़ की संपत्ति कुर्क लालगंज, महुआ हाजीपुर के प्लॉट कुर्क
पटना : ईडी ने शनिवार को 2016 के बिहार इंटर टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित के 29 प्लॉट और 10 बैंक खातों में जमा राशि समेत 4.53 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. वैशाली जिले में विशुन रॉय कॉलेज के सचिव सह प्रधानाचार्य बच्चा राय उर्फ अमित कुमार के खिलाफ धन शोधन निरोधक अधिनियम […]
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब सीबीएसई के10 वीं और12 वीं कक्षा के दो प्रश्नपत्र लीक हो गये और पुलिस दोषियों की तलाश कर रही है. ईडी ने इस मामले में अनियमितताओं की जांच के दौरान पिछले साल धन शोधन का मामला दर्ज किया था. पूरे देश में बिहार की शिक्षा पर सवालिया निशान लगा देने वाले इस घोटाले सरगना बच्चू राय ने करोड़ों की संपत्ति थोड़े ही दिनों मे बना ली थी. इस मामले में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है.
बच्चा ने काली कमाई से करोड़ों
की संपत्ति बनायी –
आयकर रिटर्न में गड़बड़ी की
ईडी ने कहा कि बच्चा राय अधिकारियों व बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड के स्टॉफ की मदद से छात्रों से उनके परीक्षा परिणाम बदलने के लिए रिश्वत के तौर पर बड़ी धनराशि वसूलता था. इसमें बीएसईबी का तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह भी शामिल थे. जांच में पाया गया कि राय ने अपने, पत्नी व बेटी के नाम पर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की. घोटाला सामने आने के बाद राय और उसकी पत्नी ने पिछले साल के मुकाबले आयकर रिटर्न में भी गड़बड़ी की . खेती से होने वाली अपनी आय तकरीबन 70 गुना अधिक घोषित की.
मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत मामले की जांच
ईडी ने बिहार पुलिस के चार्जशीट के आधार पर मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की है. मामले के आरोपितों पर विष्णु राय कालेज के छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप है. यह कालेज बच्चा राय और उसके पारिवारिक सदस्य एक ट्रस्ट बनाकर संचालित कर रहे थे. इस धांधली का खुलासा तब हुआ था जब कुछ समाचार चैनलों ने तत्कालीन टॉपर रूबी राय और अन्य छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया था. ईडी इस मामले में अभी और अधिकारियों की संपत्ति अटैच कर सकती है.
ऐसे हुआ था खुलासा : बिहार में साल 2016 में हुए इस घोटाले से हडकंप मच गया था. घोटाला तब सामने आया जब आट् र्स श्रेणी में टॉप करने वाली वैशाली जिले में विशुन रॉय कॉलेज की छात्रा रुबी राय मामूली से सवालों का जवाब भी नहीं दे पायी थी और उसने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस बताया था. इस घोटाले से शर्मसार हुई राज्य सरकार ने मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिये थे.
पत्नी के नाम पर दर्ज 13 प्लॉट कुर्क
ईडी ने एक बयान में बताया कि उसने लालगंज, महुआ, भगवानपुर और हाजीपुर में बच्चा राय के नाम पर दर्ज 16 प्लॉट और उसकी पत्नी संगीता राय के नाम पर दर्ज 13 प्लॉट कुर्क कर लिये हैं. बच्चा राय की बेटी शालिनी राय के नाम से बैंक में जमा राशि, पटना में एक फ्लैट और हाजीपुर में राय परिवार के दो मंजिला मकान को भी कुर्क कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement