Advertisement
सिक्कों को ले बैंकों व व्यवसायियों के बीच बना गतिरोध समाप्त हो
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पी के अग्रवाल ने गुुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिक्कों को लेकर व्यवसायी एवं बैंकों के बीच बनी गतिरोध को समाप्त करने पर पहल करने पर बल दिया है. जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक का आयोजन करने के लिए […]
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पी के अग्रवाल ने गुुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिक्कों को लेकर व्यवसायी एवं बैंकों के बीच बनी गतिरोध को समाप्त करने पर पहल करने पर बल दिया है. जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक का आयोजन करने के लिए जिलाधिकारी के प्रति अभार व्यक्त करते हुए इसे एक स्वागतयोग्य कदम बताया है.
साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इससे पटना जिला में यथाशीघ्र यह गतिरोध समाप्त होगा. अग्रवाल ने बताया है कि व्यवसायी कभी भी ग्राहकों से सिक्का लेने में कोई आनाकानी नहीं करते हैं बशर्ते कि बैंक भी उनसे सहजता से सिक्का को स्वीकार करें.
क्योंकि व्यवसायियों के पास बड़े पैमाने पर सिक्कों का संग्रह हो जाता है जिसके कारण व्यवसायियों की एक बड़ी राशि ब्लॉक हो जाती है. और जिसका प्रतिकूल प्रभाव उनके व्यवसाय पर पड़ता है. उन्होंने बताया कि व्यवसायी जब सिक्का लेकर बैंक में जमा कराने जाते हैं तो उन्हें यह बताया जाता है कि अमुक राशि से ज्यादा का सिक्का नहीं लेंगे.
ऐसी परिस्थिति में व्यवसायी अपना व्यवसाय करें या प्रतिदिन बैंक दौड़ते रहे. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उप मुख्यमंत्री ने बैंकों को निर्देश दिया था कि सभी बैंक शाखाएं तो सिक्का जमा ले ही, साथ ही हर जिले में सिक्के जमा लेने के लिए विशेष शाखा चिह्नित हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement