18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक टन गांजा बरामद, तीन धराये

खुले बाजार में गांजे की कीमत 55 लाख रुपये फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर के पास कोयले लदे ट्रक से नार्काे विभाग ने नदी थानाध्यक्ष अक्षवर सिंह के सहयोग से अगरतल्ला से फतुहा के लिए चला 55 लाख की लागत से 1115 किलो गांजा ट्रक सहित बरामद किया गया. साथ ही चालक समेत […]

खुले बाजार में गांजे की कीमत 55 लाख रुपये
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर के पास कोयले लदे ट्रक से नार्काे विभाग ने नदी थानाध्यक्ष अक्षवर सिंह के सहयोग से अगरतल्ला से फतुहा के लिए चला 55 लाख की लागत से 1115 किलो गांजा ट्रक सहित बरामद किया गया. साथ ही चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में प्रदीप यादव, विपलव दास गुप्ता (अगरतल्ला) और आशिष राय (असम) शामिल हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है.
डीएसपी सुनील कुमार ने बताया की गांजे की यह खेप ट्रक में बने तहखाने में छिपा कर लायी जा रही थी. गांजा कहां उतरना था यह पुलिस जांच प्रभावित होने के कारण नहीं बता रही है. विदित हो कि फतुहा में मार्च में भारी मात्रा में गांजा पकड़े जाने का यह दूसरी बड़ी घटना है.
इससे पूर्व फतुहा थाना के पास गत चार अप्रैल को फतुहा थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने एक बोलेरो से अगरतल्ला से वैशाली के बिदुपुर जा रहा 137 किलो गांजा बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. फतुहा के मौजीपुर और जेठुली गांजा का हब माना जाता है. दोनों गांव पूरे दियारा क्षेत्र के गांजा तस्करी का मुख्य केंद्र बन गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें