Advertisement
सिक्योरिटी संचालक हत्याकांड : एजेंसी मैनेजर गिरफ्तार भाई की तलाश जारी
पटना : सीआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक कामेश्वर सिंह हत्याकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में सिक्योरिटी एजेंसी का मैनेजर ही हत्यारा निकला. हत्यारोपित राम तिवारी सिक्योरिटी एजेंसी में मैनेजर था. जांच में पता चला है कि उसे दो महीने की करीब 40 हजार रुपये सैलरी नहीं मिली थी. इसी […]
पटना : सीआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक कामेश्वर सिंह हत्याकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में सिक्योरिटी एजेंसी का मैनेजर ही हत्यारा निकला. हत्यारोपित राम तिवारी सिक्योरिटी एजेंसी में मैनेजर था. जांच में पता चला है कि उसे दो महीने की करीब 40 हजार रुपये सैलरी नहीं मिली थी. इसी बात को लेकर मालिक से उसका झगड़ा हुआ था.
सैलरी नहीं मिलने से परेशान मैनेजर ने अपने भाई कृष्णा तिवारी के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने राम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके भाई की तलाश जारी है.
पुलिस की मानें तो हत्या के दिन ही इस गुत्थी को सुलझा लिया गया था. सीसीटीवी फुटेज में ही हत्यारों की तस्वीर आ गयी थी. छानबीन के बाद उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया. रविवार को एसएसपी मनु महाराज ने कोतवाली में प्रेसवार्ता करके मामले का खुलासा किया.
हत्या के बाद भाग गया था आरा : कामेश्वर सिंह मूल रूप से आरा जिले के रहनेवाले थे. आरा के ही शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव का रहनेवाला राम तिवारी उनके एजेंसी में मैनेजर था. दो महीने से सैलरी बाकी रहने के कारण दोनों में अनबन हुई थी. दो दिन पहले राम तिवारी ने कामेश्वर सिंह से अपनी सैलरी मांगी तो उन्होंने जल्द ही सैलरी देने की बात कही थी, लेकिन जब बार-बार सैलरी मांगने लगा तो कामेश्वर ने उसे गुस्से में डांट दिया था.
इसी बात से नाराज होकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. हत्या के बाद राम तिवारी और उसका भाई अपने गांव आरा जिला भाग गये थे. वह अपने घर पर था और सेविंग करके घर से फरार हाेनेवाला था. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement