19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से तीन दिनों तक दिखेगी गौरवशाली बिहार की झलक

बिहार दिवस. आज आयेंगे उपराष्ट्रपति, गांधी मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम पटना : मैं बिहार बोल रहा हूं. 22 मार्च को मेरे 106 वें जन्मदिन को लेकर पूरे राज्य में उत्सवी माहौल है. राज्य में बिहार गीत से साथ- साथ चैती छठ के पारंपरिक गीतों में भी लोग मग्न हैं. इन सब को लेकर बिहार […]

बिहार दिवस. आज आयेंगे उपराष्ट्रपति, गांधी मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम

पटना : मैं बिहार बोल रहा हूं. 22 मार्च को मेरे 106 वें जन्मदिन को लेकर पूरे राज्य में उत्सवी माहौल है. राज्य में बिहार गीत से साथ- साथ चैती छठ के पारंपरिक गीतों में भी लोग मग्न हैं. इन सब को लेकर बिहार दिवस का उत्साह कई गुना बढ़ गया है. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारोह और पिछले साल मने गुरु पर्व से पूरी दुनिया में बिहार की अलग धाक व पहचान बनी है. बिहार की मेहमाननवाजी का एहसास आज भी गुरुपर्व पर आये अतिथियों के मन में है.
मुख्य कार्यक्रम पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में होगा. गांधी मैदान में बिहार की समृद्ध गौरवशाली परंपरा, इतिहास, सांस्कृतिक विरासत व बिहार का विकास की झलक एक साथ दिखेगी. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 22 से 24 मार्च तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. बिहार दिवस के मौके पर चंपारण सत्याग्रह को लेकर साल भर तक चलनेवाले कार्यक्रमों का समापन भी होगा. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. बिहार दिवस के सूत्रधार नीतीश कुमार हैं. उन्हीं की पहल पर बिहार दिवस का आयोजन किया जाने लगा.
पटना सहित पूरे राज्य में है उत्सव का माहौल
मुख्यमंत्री ने दी बिहार दिवस की बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामना दी है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि बिहार निरंतर प्रगति, समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव बनाये रखेंगे और सब मिलकर बिहार को प्रगति की नयी ऊंचाई पर पहुंचायेंगे. बिहार के गौरव को बढ़ायेंगे.
सजेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महफिल
बिहार दिवस पर तीन दिनों तक कई कार्यक्रम होंगे. उद्घाटन कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक होगा. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह पर एक धारावाहिक दिखायी जायेगी. इसके बाद उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा का संबोधन होगा.
राज्यगीत व वैष्णव जन तो तेने कहिए गीत की प्रस्तुति के बाद बिहार गौरव गान, नृत्य नाटिका, प्रस्तुत होगा इसके बाद लेजर शो होगा. इंडियन ओशन बैंड द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी. 22 मार्च को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक सूफी गायन व नृत्य की प्रस्तुति के अलावा राज्यगीत की प्रस्तुति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें