पटना : कोतवाली थाना में एक सिपाही द्वारा दूसरे सिपाही के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपित सिपाही ललन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे जेल भेज दिया गया. यह मूल रूप से शाहपुर पटौरी का रहने वाला है. ललन पटना जिला बल के डीपीसी का सिपाही है. वह पुराने पाटलिपुत्र इलाके में रहता है. पीड़ित सिपाही भी पटना जिला बल का सिपाही है.
वह भी पड़ोस में ही रहता है. इस दौरान दोनों में जान-पहचान थी और डरा-धमका कर हमेशा अप्राकृतिक यौनाचर करता था. कई दिनों से हो रही इस घटना के बाद भी लोक-लाज के भय से सिपाही नहीं बता रहा था. लेकिन उसकी हरकतें काफी बढ़ गयी और फिर उसने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. ललन के खिलाफ पहले से भी कई सिपाहियों को परेशान करने का आरोप है. कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.