मसौढ़ी/ फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना के सोहगी गांव के दिवंगत द्वारिक महतो के सबसे छोटे पुत्र दिलीप महतो (35) ने बीते मंगलवार की देर रात पत्नी कंचन देवी (28) की हत्या सोते समय कुल्हाड़ी व चाकू से गर्दन काट कर दी. इसके बाद हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व चाकू को दिलीप अपने घर के पास स्थित झाड़ी में छिपा दिया.
बाद में दिलीप ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग घर में घुस मेरी पत्नी की हत्या कर फरार हो गये हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को जांच से भटकाने के लिए दिलीप ने बताया कि हत्या के बाद बदमाशों ने कुल्हाड़ी व चाकू को पास स्थित संपतचक के उपप्रमुख रंजीत कुमार के तालाब में फेंक गोपालपुर की ओर फरार हो गये. पुलिस कुछ देर तक दिलीप की बातों पर विश्वास कर गोपालपुर की ओर बदमाशों की ठोह में भटकती रही, जबकि कुछ पुलिस वाले थाने के चौकीदार की मदद से तालाब में कुल्हाड़ी व चाकू की खोज करते रहे .
इधर, दिलीप का बार-बार बयान बदलना पुलिस को खटकने लगा और तब तक पुलिस आश्वस्त हो चुकी थी कि हत्या किसी दूसरे नहीं पति दिलीप ने ही की है. इसी बीच मृतका के मायके गोपालपुर थाना के कनौजी कछुआरा से मृतका का भाई विपिन महतो व अन्य परिजन वहां पहुंच गये. विपिन अपनी बहन की हत्या उसके पति दिलीप द्वारा ही कर देने का आरोप लगाने लगा .
इससे पुलिस की जो शक थी वह और मजबूत हो गयी. इसके बाद पुलिस दिलीप को हिरासत में लेकर थाना चली आयी. थाने में पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में दिलीप टूट गया और उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली .बाद में पुलिस ने हत्या में प्रत्युत कुल्हाड़ी व चाकू दिलीप की निशानदेही पर उसके घर के पास स्थित झाड़ी जहां उसने छिपा कर रख दी थी, बरामद कर ली
पत्नी अवैध संबंध का करती थी िवरोध
इधर, हत्या को लेकर सबका अपना अपना पक्ष है .मृतका के भाई विपिन ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन कंचन की शादी करीब पंद्रह वर्ष पूर्व सोहगी निवासी दिवंगत द्वारिक महतो के सबसे छोटे पुत्र दिलीप के साथ हुई थी. शुरू में सबकुछ ठीक ठाक था, लेकिन बाद के दिनों में दिलीप शराब पीने लगा. हत्या के कुछ घंटे पूर्व भी उसने काफी शराब पी रखी थी. साथ ही इधर उसका कुछ दिनों से एक अन्य महिला से संबंध स्थापित हो गया था. इसका उसकी बहन कंचन विरोध करती थी.
इसलिए सोची-समझी साजिश के तहत दिलीप ने उसकी बहन कंचन की हत्या कर दी. इधर, थाने में बंद दिलीप का कहना था कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से संपर्क हो गया था. अक्सर वह उक्त मर्द के साथ भागी रहती थी . उसका आरोप था कि जब वह रात में सो जाता था तो उसकी पत्नी उक्त मर्द के पास चली जाती थी.
वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि दिलीप अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था. इसका उसकी पत्नी हमेशा विरोध करती थी . इस वजह से दिलीप अपनी पत्नी को बराबर पीटते रहता था .
राजमिस्त्री का काम करता है आरोपित पति
पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस गिरफ्त में रहे दिलीप को पत्नी की मौत का तनिक भी मलाल नहीं था. दिलीप ने बताया कि इसी बीच राजा(10), आकाश ( 08 ) व रानी ( 06) दो पुत्र व एक पुत्री पैदा हुए .दिलीप पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था .इधर, वह मकान बनाने के लिए राजमिस्त्री व लेबर का ठेका भी लेने लगा था . बताया जाता है कि ठेका लेने के बाद वह अच्छा पैसा कमाने लगा था. इसी बीच शराब की लत के साथ-साथ एक अन्य महिला से उसका संबंध हो गया, जो कंचन की हत्या की वजह बना. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में जो बात सामने आयी है उसके अनुसार हत्यारोपित दिलीप का किसी महिला से अवैध संबंध था, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी. दिलीप मृतका के साथ मारपीट भी करता था.
पुिलस मामले की छानबीन कर रही है. और आरोिपत पति को जेल भेज िदया है.