25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज

चैती छठ. शुक्रवार को पहला अर्घ, शाम 6:01 बजे होगा सूर्यास्त पटना : सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान बुधवार नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. व्रतियों ने स्नान दान कर चावल व दाल को गंगा जल से साफ किया. साथ ही खरना के प्रसाद के लिए गंगा जल ले जाते दिखे. सुबह […]

चैती छठ. शुक्रवार को पहला अर्घ, शाम 6:01 बजे होगा सूर्यास्त

पटना : सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान बुधवार नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. व्रतियों ने स्नान दान कर चावल व दाल को गंगा जल से साफ किया. साथ ही खरना के प्रसाद के लिए गंगा जल ले जाते दिखे. सुबह से ही घाटों पर चहल -पहल रही. व्रतियों की मदद के लिए स्थानीय लोगों ने गंगा घाटों की सफाई की. इसके बाद गंगा जल में अरवा चावल , चने का दाल और कद्दू की बनी सब्जी बना कर पहले भास्कर सूर्य को अर्पित किया. इसके बाद व्रतियों ने उसे खाकर कर पहले दिन नहाय-खाय से चार दिवसीय छठ व्रत का अनुष्ठान किया. व्रत को लेकर सुबह से इसकी तैयारी दिखी.
जगह-जगह व्रती घाटों से गंगा जल ले जाते दिखें. वहीं, सूप अौर दउरा भी खरीदारी हुई.
व्रती आज रखेंगे खरना का व्रत : दिन भर का निर्जला उपवास रख शाम को दूध व गुड़ में खीर बनाया. इसके बाद खीर का बना प्रसाद को सूर्य देव को अर्पित कर स्वयं प्रसाद खा कर खरना व्रत पूरा किया. इसके बाद प्रसाद सगे संबंधियों व पड़ोसियों को खिलाया गया. 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू इसके साथ ही व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे.
मंगलवार को निर्जला उपवास के बाद व्रती सायं कालीन अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ देंगे. इसके अगले दिन बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिवसीय छठ का
समापन होगा.
रामनवमी को लेकर राज्य भर में विशेष अलर्ट जारी : पुलिस महकमा के खुफिया विभाग ने इस बार रामनवमी के मौके पर तनाव का वातावरण उत्पन्न होने की आशंका को लेकर अलर्ट किया गया है. सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था करने के लिए राज्य में पांच कंपनी सीआरपीएफ, दो कंपनी आरएएफ और तीन कंपनी एसएसबी के अलावा करीब आठ हजार लाठी फोर्स समेत तमाम बीएमपी और जिला बल को भी लगाया गया है.
ताकि सुरक्षा में कमी नहीं रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें