पटना : बाईपास थाना क्षेत्र के महिंद्रा शोरूम के पास बाइक चोरी करने वाले एक अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया है और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिय गया. इनके पास से चार चोरी व लूट की बाइक, एक पिस्टल व आठ कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गये बाइक चोरों में नितेश कुमार(राघोपुर दियारा, वैशाली), विशाल कुमार (छोटी पहाड़ी, अगमकुआं ) व पंकज कुमार (सिकंदरा, पालीगंज) शामिल है.
गिरफ्तार अपराधियों ने जानकारी दी है कि इनके द्वारा बाइक की चोरी या लूट करने के बाद स्थानीय मिस्त्री से संपर्क कर वाहनों को सस्ते दाम में बेच देते है. बाइक के नंबर प्लेट को भी बदल दिया जाता है. चोरी के बाद उन्हें उत्तर बिहार में हाजीपुर व मुजफ्फरपुर जिले में सक्रिय गिरोह को बेच देते है.