पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कार्यकर्ताओं व नेताओं काे आह्वान किया कि वे संगठन की मजबूती व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से जनता को अवगत कराएं. एनडीए नेतृत्व को सत्तालोलुप नेताओं से बचने की जरूरत है.
उपचुनाव में किसी ने न कुछ खोया और न कुछ पाया है, पर बिहार एनडीए नेतृत्व ठीक से काम करती तो जहानाबाद सीट जरूर जीता जा सकता था. सांसद अपने आवास पर रालोसपा व जाॅर्ज विचार मंच के प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ललन पासवान तथा संचालन जाॅर्ज विचार मंच के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र गोप ने किया. बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि 30 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन अप्रैल माह तक पूरा किया जायेगा.
बैठक में विज्ञान स्वरूप सिंह, डॉ खुर्शीद अनवर, शशि कुमार सिंह, विनोद चौधरी निषाद, ललन सिंह, राधा रानी, मोहन सिंह, अनीता चन्द्रवंशी, नूतन सिन्हा आदि उपस्थित थीं.