सात साल बाद 27 मार्च को होने वाला है चुनाव
Advertisement
बिहार बार कौंसिल चुनाव : 243 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य, 126 पटना हाईकोर्ट के
सात साल बाद 27 मार्च को होने वाला है चुनाव पटना : 25 सदस्यीय बिहार बार कौंसिल के लिए 27 मार्च को होने वाले चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. इस चुनाव में बिहार के 243 अधिवक्ता प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं. 243 प्रत्याशियों में 126 प्रत्याशी पटना हाईकोर्ट के हैं और 117 […]
पटना : 25 सदस्यीय बिहार बार कौंसिल के लिए 27 मार्च को होने वाले चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. इस चुनाव में बिहार के 243 अधिवक्ता प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं. 243 प्रत्याशियों में 126 प्रत्याशी पटना हाईकोर्ट के हैं और 117 प्रत्याशी बिहार के विभिन्न अदालतों के हैं. कुल 243 प्रत्याशियों में से 18 वकील ऐसे हैं जिनका वकालत पेशे में दस वर्ष से भी कम का अनुभव है. बिहार बार कौंसिल का चुनाव सात साल के बाद हो रहा है जबकि नियमानुसार प्रत्येक पांच वर्ष पर बार कौंसिल का चुनाव करा लिया जाना है. बिहार बार कौंसिल समेत पूरे देश में बार कौंसिल का चुनाव उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कराया जा रहा है.
पांच सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त, प्रचार अभियान तेज
बिहार बार काउंसिल के चुनाव के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के ओर से पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस सीएम प्रसाद को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. रिटर्निंग अफसर के रूप में राज्य के अपर महाधिवक्ता एस रजा अहमद के साथ ही पांच सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गयी है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता पंडित जी पांडेय, कुमार आलोक, अरुण कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिन्हा व विकास कुमार बनाये गये हैं.
ये सभी पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बिहार बार कौंसिल ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों और आरक्षी अधीक्षक को बार कौंसिल का चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए सहयोग करने को कहा है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. 27 मार्च को होने वाले बिहार बार काउंसिल के चुनाव में उम्मीदवारों ने अपना-अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. पूरे बिहार में वर्तमान में 65 हजार अधिवक्ता मतदाता के रूप में शामिल हैं. 25 सदस्यीय बार काउंसिल के चुनाव में पटना हाईकोर्ट के छह वरीय अधिवक्ता भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
चुनाव में ये अधिवक्ता आजमा रहे भाग्य
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन व उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा, बिहार बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता विंधेश्वरी कुमार और योगेश चंद्र वर्मा के साथ ही लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा और वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
इन लोगों में वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा को छोड़ सभी पांचों अधिवक्ता बिहार बार काउंसिल के निवर्तमान सदस्य हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मतदाताओं को निर्देश है कि प्रत्येक मतदाता को 25 मत देना है, अगर कोई मतदाता 25 मत नहीं देता है तो उसे कम से कम पांच मत देना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement