18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धक्का लगने के बाद कार के साथ घसीटता चला गया छात्र, गंभीर

पटना: विद्युत भवन के सामने तीव्र गति से आर रही मारुति कार (बीआर 01 बीपी 0809) ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार श्रेयश (25) को ठोकर मार दी. इससे वह कार के नीचे आ गया और फंस गया. कार चालक संतोष कुमार ने गाड़ी को रोकने की बजाय और तेज कर दी. इससे श्रेयश […]

पटना: विद्युत भवन के सामने तीव्र गति से आर रही मारुति कार (बीआर 01 बीपी 0809) ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार श्रेयश (25) को ठोकर मार दी. इससे वह कार के नीचे आ गया और फंस गया.

कार चालक संतोष कुमार ने गाड़ी को रोकने की बजाय और तेज कर दी. इससे श्रेयश कुछ दूर तक कार में ही घसीटता चला गया. उसकी किस्मत अच्छी थी कि कुछ दूर तक घसीटाने के बाद वह किसी तरह छूट गया. इसके बाद भी कार चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और तेजी से हड़ताली चौक की ओर भागा. रीकेश (मीठापुर) और उसके पीछे बैठे एक यातायात पुलिस के जवान ने उसका पीछा करते हुए हड़ताली मोड़ के समीप उसे रोका. कार को पकड़ने के लिए विजय कुमार सिंह समेत कई अन्य लोगों ने भी अपनी गाड़ी दौड़ा दी थी. श्रेयश शास्त्रीनगर थाने के शिवपुरी का रहने वाला है. पिता शिवनंदन गोस्वामी सिविल कोर्ट भागलपुर में अधिवक्ता हैं. वह महंत हनुमान शरण कॉलेज में ग्यारहवीं का छात्र है. कोतवाली पुलिस के अनुसार कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हड़ताली मोड़ पर पकड़ाया : हड़ताली मोड़ पर कार चालक संतोष की लोगों ने पिटाई की और कार का सीसा क्षतिग्रस्त कर दिया. अचानक ही विधि-व्यवस्था गड़बड़ायी, लेकिन ट्रैफिक पोस्ट पर मौजूद यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को किसी तरह भीड़ से निकाला.

सूचना मिलने पर श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष आइसी विद्यासागर भी पहुंचे. बाद में पुलिस की सुरक्षा में उक्त चालक को कोतवाली थाना भेज दिया गया. प्रत्यक्षदर्शी रीकेश ने बताया कि वह एक ट्रैफिक सिपाही को लिफ्ट दे कर अपने साथ ला रहा था. इसी बीच घटना घट गयी. तब हमलोगों ने उस कार चालक को रपेट कर पकड़ा. फिर पुलिस के हवाले किया.

फोन से दी मां को जानकारी
इधर, श्रेयश को पुलिस ने इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. वहीं पुलिस ने उसके पास मिले मोबाइल से उसकी मां संगीता गिरी को घटना की जानकारी दी. श्रेयश की मां ने बताया कि वह परीक्षा दे कर लौट रहा था. इसी बीच हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. इसलिए वह अपने बेटे को पारस हॉस्पीटल ले जा रही है. कार में बुजुर्ग दंपती सवार थे, उन लोगों ने भी कार रोकने के लिए चालक को नहीं कहा. लोगों ने उन्हें काफी भला-बुरा कहा. हालांकि उनके साथ किसी ने मारपीट नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें