Advertisement
बिहार : ऑर्केस्ट्रा देखने गये छात्र की हत्या
कुचायकोट (गोपालगंज) : गोपालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में गुरुवार की रात घर से बरात देखने के लिए निकले आठवीं के छात्र की हत्या कर दी गयी. गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को पास ही अरहर के खेत में फेंक दिया गया. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम […]
कुचायकोट (गोपालगंज) : गोपालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में गुरुवार की रात घर से बरात देखने के लिए निकले आठवीं के छात्र की हत्या कर दी गयी. गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को पास ही अरहर के खेत में फेंक दिया गया. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
छात्र विशुनपुर गांव के निवासी उदय साह का 14 वर्षीय पुत्र बुलेट साह था. पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. हत्या की जांच के लिए देर शाम डॉग स्क्वायड पहुंचा. पुलिस अधिकारियों के साथ डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में सघन तलाशी ली. पुलिस को देर शाम तक हत्या में सुराग नहीं मिल सका था.
परिजनों ने कहा कि गांव में आयी बरात उत्क्रमित मध्य विद्यालय में टिकी थी. बरात में आकेस्ट्रा भी था. अपने पिता के साथ बुलेट साह भी उसमें शामिल था. रात के 10 बजे उदय साह ने अपने बेटे को घर चलने के लिए कहा था, लेकिन बुलेट ने बाद में आने की बात कहते हुए पिता को ही घर भेज दिया.
उधर, सुबह में करीब 9.30 बजे स्कूल के समीप ही रहर की खेत में बुलेट का शव मिला. पुलिस ने गला दबाकर हत्या करने की बात बतायी है. हत्या में कौन-कौन लोग शामिल हैं, किस वजह से बुलेट की हत्या की गयी, इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है.
गोपालपुर के थानाध्यक्ष अमृतेश के मुताबिक प्रेम-प्रसंग हत्या की वजह हो सकती है, पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. घटना की जांच के बाद खुलासा हो पायेगा. पुलिस ने जल्द ही हत्याकांड में खुलासा करने का दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement