18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : महिला लोको पायलट ने ट्रेन चला पेश की मिसाल

पटना : दानापुर रेलमंडल के पटना जंक्शन पर कार्यरत महिला सहायक लोको पायलट टिंकी कुमारी मेमू ट्रेन चला मिसाल पेश कर रही है. दो वर्ष पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग लेकर सहायक लोको पायलट के पद पर तैनात है. अब रोजाना पटना-बक्सर- पटना मेमू ट्रेन चला कर जाती और […]

पटना : दानापुर रेलमंडल के पटना जंक्शन पर कार्यरत महिला सहायक लोको पायलट टिंकी कुमारी मेमू ट्रेन चला मिसाल पेश कर रही है. दो वर्ष पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग लेकर सहायक लोको पायलट के पद पर तैनात है. अब रोजाना पटना-बक्सर- पटना मेमू ट्रेन चला कर जाती और आती है. ट्रेनों की हॉर्न बजाने के साथ साथ इंजन के स्टेयरिंग पकड़ने में गर्व महसूस करती है और कहती है कि शुरुआती दिनों में झिझक होती थी. हालांकि, अब पूरी तरह निर्भीक हो गयी हूं.
एलआईसी एजेंट हैं पिता, मां हैं गृहिणी : नवादा की रहने वाली टिंकी कुमारी के पिता एलआइसी एजेंट है और मां गृहिणी हैं. दो बहन और एक भाई में टिंकी कुमारी अपनी बहन से छोटी और भाई से बड़ी है. टिंकी कुमारी कहती है कि मध्य परिवार से होने की वजह से सिर्फ पढ़ाई करती थी.
लेकिन, कॅरियर के संबंध में सोचती भी नहीं थी. घर के आस-पास दो-तीन लोग रेलवे में नौकरी करते थे, जिन्हें देख कर मन में ख्याल आया की हमें भी रेलवे में ही नौकरी करनी है. लेकिन, यह नहीं सोची थी कि ट्रेन चलायेंगे.
रेलवे में लोको पायलट के रूप में सेलेक्शन हुआ, तो गर्व के साथ ज्वाइन की. सहायक लोको पायलट टिंकी कुमारी कहती है कि पहली बार ट्रेन के इंजन में चढ़ी, तो डरते-डरते चढ़ी थी. हालांकि, हमारे सीनियर और अधिकारियों ने काफी हौसला बढ़ाया.
इसके बावजूद आगे लाल-हरा सिग्नल देख घबरा जाती थी. हमें अपने लोको पायलट से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और एक-एक बारीकियों से अवगत कराया. लोको पायलट की वजह से ही मन से डर हटी. अब अपनी नौकरी से काफी संतुष्ट हूं. वे कहती है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, लेकिन लोको पायलट नहीं बनना चाहती. इससे गिने-चुने महिलाएं ही लोको पायलट में आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें