17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन निगम की लाखों की लग्जरी बसें फांक रहीं धूल

पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है़ अधिकारियों की उदासीनता के कारण लाखों रुपये की लागत से खरीदी गयी लग्जरी बसें पिछले दो माह से धूल फांक रही है. इससे निगम को हर माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. बस खराब होने के परिवहन प्रबंधक […]

पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है़ अधिकारियों की उदासीनता के कारण लाखों रुपये की लागत से खरीदी गयी लग्जरी बसें पिछले दो माह से धूल फांक रही है. इससे निगम को हर माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. बस खराब होने के परिवहन प्रबंधक बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं. कल-पुर्जें की खराबी के कारण पांच बसों को पर्यटन निगम मुख्यालय के पीछे पार्किंग में खड़ी है. इन बसों को देश-विदेश से आनेवाले पर्यटकों को लुभाने के लिए महंगे और आरामदायक बसों को खरीदा गया था.

जानकारी के अनुसार वाल्वो की चार बस 2008 में खरीदी गयी थी. उसमें से दो बस पिछले दो माह से खराब पड़ी हैं और दो बस किसी तरह चल रही है. एक बस की कीमत 80 लाख रुपये से अधिक है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाल्वो बस लगभग दस साल पूरा कर चुका है. पर्यटन निगम की चार अन्य लग्जरी बस जापानी कंपनी इत्सुजी की है जिसे वर्ष 2013 में 152 लाख रुपये की लागत से खरीदी गयी थी. जिसमें से दो बस पिछले तीन माह से बंद है. कर्मचारियों की मानें तो महज 75-80 किलो मीटर के बाद बस हांफने लगता है.
जो बस खराब हैं उसमें सुधार का काम चल रहा है. उम्मीद है कि ठीक होने के बाद जल्द ही इन बसों का संचालन शुरू हो जायेगा.
-इनायत खान, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम
मिली जानकारी के अनुसार पार्ट- पुर्जा नहीं मिलने से बसों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. दो माह पूर्व बस की कंपनी इत्सुजी से संपर्क किया गया लेकिन कंपनी के कोई दिलचस्पी नहीं ली. इसका मुख्य कारण पर्यटन निगम पर कंपनी का दो लाख रुपये से अधिक का बकाया बताया जा रहा है.
जो छापना है छापिए
इस संबंध में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक प्रकाश चंद्र राय ने कहा कि फोन पर आपको किसी तरह की जानकारी नहीं दे सकता. फोन पर जानकारी लेना है तो मैडम से ले लीजिए. हर बात आपको नहीं बता सकता. आपको जो छापना है छापिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें