नौकरी कर रहे वोटरों को मिलेगी यह सुविधा
Advertisement
इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे सर्विस वोटर राज्य के बाहर
नौकरी कर रहे वोटरों को मिलेगी यह सुविधा पटना : इस बार के उपचुनाव में राज्य के बाहर सैन्य सहित केंद्रीय सेवाओं में नौकरी कर रहे वोटरों को पहली बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स (ईटीपीबीएस) के जरिये मतदान की सुविधा मिलेगी. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलेट के पुराने तरीके में बदलाव करते हुए […]
पटना : इस बार के उपचुनाव में राज्य के बाहर सैन्य सहित केंद्रीय सेवाओं में नौकरी कर रहे वोटरों को पहली बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स (ईटीपीबीएस) के जरिये मतदान की सुविधा मिलेगी. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलेट के पुराने तरीके में बदलाव करते हुए अब इसे इंटरनेट के जरिये सर्विस वोटरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है. सर्विस वोटर्स इस पर अपना मत अंकित करने के बाद पहले की तरह वापस डाक से भेजेंगे. डाक व्यवस्था का खर्च मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर वहन किया जायेगा. सर्विस वोटरों के लिए मतदान की नयी प्रक्रिया अररिया लोकसभा व जहानाबाद-भभुआ विधानसभा उप चुनाव के साथ ही बिहार में लागू हो जायेगी. इसको लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
डाउनलोड कर सकेंगे मतपत्र
इस बार सर्विस वोटरों को पोस्टल बैलेट पेपर के साथ ही चार तरह के प्रपत्र डाक की बजाय ई-मेल माध्यम से भेजे जा रहे हैं. पोस्टल बैलेट की व्यवस्था सुरक्षित रखने के लिए इस कम्यूनिकेशन को फिलहाल वन-वे ही रखा गया है. यानी मतदाताओं के पास इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट मेल के जरिये पहुंचेगा, लेकिन उन्हें इसे स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के जरिये उसे वापस करना होगा. ईटीपीबीएस जो कि डाउनलोडेबल है. इसके लिए टू-लेयर सिक्यूरिटी है. पहले इसे डाउनलोड करने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की जरूरत पड़ेगी. इसे प्रिंट करने के लिए पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (पिन) की जरूरत पड़ेगी जो कि ऑथराइज पर्सन या सर्विस वोटर को उनके मोबाइल या ई-मेल पर मिलेगा.
मतपत्रों की होगी क्यूआर स्कैनिंग
इन मतों की गिनती क्यूआर स्कैनिंग के जरिये होगी. नकल रोकने को लेकर सॉफ्टवेयर आधारित वेरिफिकेशन की व्यवस्था की गयी है. प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट में घोषणा पत्र (13A) नहीं पाये जाने, इश्यू पोस्टल बैलेट आईडी का प्राप्त बैलेट आईडी से मिलान नहीं पर मत रद्द किया जा सकता है.
बिहार में 82
हजार से अधिक सर्विस वोटर
बिहार में सर्विस वोटरों की संख्या 82 हजार से अधिक है. अररिया लोकसभा क्षेत्र में सर्विस वोटर 466 जबकि कैमूर व जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में इनकी संख्या क्रमश: 415 और 848 है. निर्वाचन विभाग ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement