पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 28 एजेंडों पर मुहर लगी. इस बैठक में थर्ड जेंडर को खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया. यह सुविधा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मिलेगी.
इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के ऑन लाइन आयोजन के लिए संचालन नियमावली 2010 के नियम पांच में संशोधन किया गया. बिहार होमगार्ड संगठन के सिपाही, अधिनायक एवं अधिनायक ग्रेड वन को बिहार पुलिस के सिपाही से सहायक अवर निरीक्षक के समान ग्रेड पे लेवल देने का भी निर्णय आज कैबिनेट की बैठक में लिया गया.
कैबिनेट में कमला बलान तटबंध के पांच किलोमीटर विस्तारीकरण कार्य एवं विभिन्न बिंदुओं पर सुरक्षात्मक कार्य के लिए पैसे आवंटन के संबंध में फैसला लिया गया. वहीं, खगड़िया शहर सुरक्षा योजना भाग दो की पुनरीक्षित योजना के लिए 52.312करोड़ खर्च करने को स्वीकृति दी गयी. गया जिले के बोधगया प्रखंड के मोहाने नदी पर बतसपुर बीयर के कार्यों के संबंध में भी निर्णय लिया गया. इसके लिए 43 करोड़ 23 लाख आठ हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी.
पढ़ें यह खबर :