Advertisement
बिहार : अधिकारी के बेटे ने दरोगा को मारा थप्पड़, पुलिस ने छोड़ा
पटना : वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की शाम पीरबहोर थाने के सामने उस समय हंगामा हो गया जब वाहन एक लाल रंग की ब्रेजा कार को पुलिस ने रोका. पुलिस ने कार चाला रहे युवक को गाड़ी किनारे लगाकर कागज दिखाने को कहा. युवक ने जैसे ही कार रोकी तो पुलिस के जवान कार […]
पटना : वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की शाम पीरबहोर थाने के सामने उस समय हंगामा हो गया जब वाहन एक लाल रंग की ब्रेजा कार को पुलिस ने रोका. पुलिस ने कार चाला रहे युवक को गाड़ी किनारे लगाकर कागज दिखाने को कहा. युवक ने जैसे ही कार रोकी तो पुलिस के जवान कार की तलाशी लेने लगी. इस दौरान युवक भड़क गया. उसने अपना परिचय देते हुए दावा किया कि वह एक परिवहन अधिकारी का बेटा है.
यही नहीं वाहन चेक कर रहे दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. थाने की पुलिस इकठ्ठी हो गयी. कार को थाने में ले जाया गया. युवक को भी हिरासत में लिया गया
पुलिस सूत्रों की मानें ताे पुलिस वालों ने भी युवक को थाने में मारा. इधर इसकी जानकारी परिवहन अधिकारी को हो गयी. वह तत्काल थाने पहुंच गये. दोनों में बात हुई और मामला मैनेज हो गया. कार और युवक दोनों को थाने से छोड़ दिया गया. इस घटना के संबंध में पीरबहोर थानेदार ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement