17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच दवा घोटाला मामले में तत्कालीन अधीक्षक से आठ घंटे तक ईडी ने की पूछताछ

पटना : पीएमसीएच में वर्ष 2008-10 के दौरान दवा घोटाला हुआ था. इसकी शुरुआती जांच निगरानी ब्यूरो ने की थी, जिसमें 12 करोड़ की गड़बड़ी सामने आयी थी. तत्कालीन अधीक्षक डॉ. ओपी चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद, किडनी रोड विशेषज्ञ डॉ. बिनोद कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक अशोक कुमार यादव, संगीता कुमारी समेत 15 लोगों को […]

पटना : पीएमसीएच में वर्ष 2008-10 के दौरान दवा घोटाला हुआ था. इसकी शुरुआती जांच निगरानी ब्यूरो ने की थी, जिसमें 12 करोड़ की गड़बड़ी सामने आयी थी. तत्कालीन अधीक्षक डॉ. ओपी चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद, किडनी रोड विशेषज्ञ डॉ. बिनोद कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक अशोक कुमार यादव, संगीता कुमारी समेत 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जांच में ये सभी दोषी पाये गये हैं. इनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए दिसंबर 2016 में मामला यह मामला ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को ट्रांसफर किया गया है.
पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) के तहत इन पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके अंतर्गत गुरुवार को ईडी ने तत्कालीन अधीक्षक डॉ. ओपी चौधरी से आठ-नौ घंटे तक गहन पूछताछ की. इस दौरान इनसे ईडी ने घोटाला से लेकर उनकी अवैधसंपत्ति से जुड़े कई सवाल पूछे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डॉ. चौधरी ने इन सवालों के क्या जवाब दिये हैं. परंतु यह बताया जा रहा है कि सभी जवाब संतोषजनक नहीं थे और इनके खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई होना तय है.
ईडी ने पूछा कि आपकी भूमिका इस घोटाला में क्या है, आपने परिजनों के नाम पर जो संपत्ति खरीदी है उसका सही स्रोत क्या है. ईडी ने संपत्ति से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज भी उनके सामने रखे और इसकी सही जवाब देने को कहा.
इस मामले में अवैध संपत्तिकी जब्ती से जुड़ी कार्रवाई में एक के बाद एक सभी प्रमुख आरोपियों सेईडी की पूछताछ होगी, जिसकी शुरुआत तत्कालीन अधीक्षक सेहुई है. इस मामले को लेकर चल रही निगरानी की जांच में सभी नामजद आरोपियों को 12 करोड़ के इस दवा खरीद घोटाले में दोषी पाया गया है. निगरानी भी जल्द ही चार्जशीट दायर करने जा रही है.
ददन पहलवान पांच नोटिसों के बाद भी नहीं आये
बक्सर जिला के डुमरांव के विधायक ददन पहलवान के खिलाफ भी अवैध संपत्ति का मामला चल रहा है. इस मामले में विधायक और उनके परिवार
वालों से पूछताछ के लिए पांच बार ईडी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुला चुका है.परंतु अब तक कोई हाजिर नहीं हुआ है. इस वजह से उनके खिलाफ अब ईडी एक तरफा कार्रवाई करने की तैयारी में है. ईडी जल्द ही इनकी संपत्ति जब्ती करने से संबंधित कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है. फिलहाल इनसे पूछताछ के लिए अंतिम बार समन जारी किया जायेगा. इसके बाद भी हाजिर नहीं होने पर कार्रवाई शुरू हो जायेगी.
बच्चा राय की पत्नी और बेटी से आज होगी पूछताछ
टॉपर घोटाले के प्रमुख आरोपियों में शामिल बच्चा राय की बेटी औरपत्नी से शुक्रवार को पूछताछ होगी. ईडी ने इनसे पूछताछ के लिए पटना स्थित अपने कार्यालय में बुलाया है. इनसे भी पूछताछ करने के लिए ईडी नेकई नोटिस जारी किया था, लेकिन ये भी अभी उपस्थित नहीं हुए हैं. ईडी ने इन्हें अंतिम बार पूछताछ करने के लिए समन जारी किया है. इस बारहाजिर नहीं होने पर इनकी अवैध संपत्ति जब्ती की कार्रवाई सीधी शुरू हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें