पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सत्ता और मुख्य विपक्षी दल पर हमला करते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार जापान घूम रहे हैं और विपक्ष न्याययात्रा पर है. जनता की चिंता किसी को नहीं है.
अधिकारी छात्रों का भविष्य बर्बाद करना चाहते हैं. सरकार ने तालिबानी फरमान जारी किया है कि परीक्षार्थी परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर नहीं आयेंगे. यह बिहार के छात्रों का अपमान है. पप्पू यादव ने कहा कि स्कूलों में लाखों पद रिक्त हैं. स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो रही है. पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद की शानदार जीत ने बिहार में राजनीति की नयी शुरुआत की है.