Advertisement
बिहार : बच्चे का इलाज कराने गयी महिला से रात में गार्ड ने किया छेड़खानी, महिला भाग पहुंची पुलिस के पास
पटना : शहर के कंकड़बाग थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने गयी एक अकेली महिला से बुधवार की देर रात गार्ड ने सोने के क्रम में छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. अचानक हुई इस घटना के बाद उसकी नींद खुली तो सामने दो युवकों को देख कर वहां […]
पटना : शहर के कंकड़बाग थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने गयी एक अकेली महिला से बुधवार की देर रात गार्ड ने सोने के क्रम में छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया.
अचानक हुई इस घटना के बाद उसकी नींद खुली तो सामने दो युवकों को देख कर वहां से हो-हल्ला करते हुए भागी. गुरुवार की अहले सुबह कंकड़बाग थाने में पहुंची. जहां कंकड़बाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. इसके बाद तुरंत ही वहां पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची. हालांकि दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे. इसके बाद एक की पहचान वहां के गार्ड के रूप में की गयी है. दोनों छपरा के रहने वाले हैं. पुलिस ने गार्ड के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कर ली. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
नहीं पहचानती थी आरोपित को तो सभी को लाया गया थाने पर : महिला ने पुलिस को सारी बातें बतायी . उस युवक के हुलिया की जानकारी दी. महिला यह नहीं जानती थी कि वह कौन है. इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची. वहां के चार-पांच स्टाफ को लाया गया. हालांकि महिला ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. इसी बीच गार्ड को बुलाया गया तो वह अपने कमरे से फरार था. इसके बाद हुलिया व अन्य जानकारी से स्पष्ट हो गया कि वह गार्ड ही है. इसके बाद पुलिस ने उसके हर ठिकाने पर खोजा, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल में छापेमारी की कार्रवाई की है.
दो माह के बच्चे के इलाज के लिए आयी थी अस्पताल में
एक महिला अपने दो माह के बच्चे की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए अस्पताल में आयी थी. बच्चे की तबीयत काफी खराब होने के कारण वह आईसीयू में भर्ती था और उसकी मां आईसीयू के बाहर ही बैठी-बैठी सो गयी थी.
इसी दौरान उसके साथ यह गंदी हरकत की गयी. गार्ड के साथ और भी लोग होंगे, इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि गार्ड ने घटना को अंजाम दिया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement