Advertisement
बिहार : 24 से बस भाड़े में होगी 20 फीसदी की बढ़ोतरी….जानें कितना हो जायेगा किराया
पटना : 24 फरवरी की आधी रात से बसों में सफर करना महंगा हो जायेगा. राजधानी पटना से राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों को जानेवाली बसों के भाड़े में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. बस भाड़े में इस बढ़ोतरी का असर बिहार से दूसरे राज्यों को जानेवाली बसों के किरायों पर भी पड़ेगा. […]
पटना : 24 फरवरी की आधी रात से बसों में सफर करना महंगा हो जायेगा. राजधानी पटना से राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों को जानेवाली बसों के भाड़े में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. बस भाड़े में इस बढ़ोतरी का असर बिहार से दूसरे राज्यों को जानेवाली बसों के किरायों पर भी पड़ेगा. बस किरायों में यह बढ़ोतरी डीजल की कीमत में वृद्धि को लेकर की गयी है.
24 फरवरी की रात 12:00 बजे से बस किराये में 20 फीसदी की बढ़ोतरी किये जाने से होली के मौके पर आने-जाने वाले लोगों की जेब पर भी इसका असर पड़ेगा. बिहार के ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने राज्य के सभी मार्गों पर 24 फरवरी की आधी रात 12:00 बजे से निजी बसों का किराया 20 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया है.
फेडरेशन ने बसों का किराया भी निर्धारित कर दिया है. पहले जहां किराये के रूप में 100 रुपये लगते थे, वहां जाने के लिए अब आपको 120 रुपये का भुगतान करना होगा. फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि 2015 के बाद डीजल, रोड टैक्स, टोल टैक्स, बीमा, कलपुर्जे और टायर सहित कई तरह के खर्चों में बढ़ोतरी होने के कारण 20 फीसदी किराया बढ़ाने का निर्णय किया गया है. किराये में यह बढ़ोतरी एसी और लक्जरी बसों में भी लागू होगी.
कितना हो जायेगा किराया
कहां से कहां तक- नॉन एसी – एसी 2/2 – एसी 2/1
सीट- स्लीपर -सीट- स्लीपर- सीट -स्लीपर
मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी- 360 -410 -410 -480 -540 – 600
मुजफ्फरपुर से रांची- 410 -460 -480 -600 – 00
मुजफ्फरपुर से टाटा -510 -550 -600 -650 – 00
पटना से नया किराया
मुजफ्फरपुर 90
(Ac) 125
सीतामढ़ी 270
बेतिया 220
रक्सौल 220
जयनगर 230
मधुबनी 180
दरभंगा 165
लौकहा 240
साहेबगंज 165
देवरिया 140
समस्तीपुर 105
रोसड़ा 120
कनौली 275
मधेपुर 230
झंझारपुर 215
महादेव मठ 265
मोतिहारी 175
फुलपराही 240
अरेराज 160
शिवहर 180
मुंगेर 155
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement